15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: कटिहार व भागलपुर रेल रूट की जरूरी खबरें, ट्रेन शेड्यूल में बदलाव व स्पेशल ट्रेनों की जानकारी पढ़ें

Bihar Train News: बिहार के रेल यात्रियों के लिए ये खबर मददगार साबित हो सकती है. कटिहार और भागलपुर रूट की ट्रेनों के बारे में ये जानकारी पढ़ें. कटिहार रूट पर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया गया है जबकि भागलपुर रूट की महत्वपूर्ण ट्रेन का समय बदला है.

Bihar Train News: बिहार के रेल यात्रियों के लिए ये बड़ी जानकारी है. दरअसल अगर आप कटिहार रेल रूट और भागलपुर रेल रूट के पैसेंजर हैं तो ये जानकारी आपके लिए मददगार साबित हो सकती है. भागलपुर रूट पर चलने वाली एक महत्वपूर्ण ट्रेन का समय बदल दिया गया है जबकि कटिहार रूट पर शीतकालिन स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है.

कटिहार रूट पर स्पेशल ट्रेन का परिचालन

कटिहार रेल मंडल के एनजेपी से कोलकता के लिए शीतकालिन स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगी.पूर्वोत्तर सीमा रेल ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए एक शीतकालीन स्पेशल ट्रेन और एक अन्य स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. उक्त बात की जानकारी एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सव्यसाची डे ने दी.

गुवाहाटी – राजकोट स्पेशल ट्रेन

मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि 04 जनवरी को स्पेशल ट्रेन संख्या 05638 (गुवाहाटी – राजकोट) गुवाहाटी से 09:00 बजे रवाना होगी और क्रमशः 30 दिसंबर और 06 जनवरी को राजकोट 19:10 बजे पहुंचेगी.

Also Read: बिहार में नकली शराब और ताड़ी से पेट में बन रहा पस, पीने वालों को हो रहा कैंसर, पढ़िये पूरी रिपोर्ट..
23 कोच वाली ट्रेन का वापसी शेड्यूल

वापसी दिशा में, 31 दिसंबर और 07 जनवरी, को स्पेशल ट्रेन संख्या 05637 (राजकोट – गुवाहाटी) राजकोट से 13:15 बजे रवाना होगी और क्रमश: 02 जनवरी और 09 जनवरी को गुवाहाटी 20:30 बजे पहुंचेगी. इस विशेष ट्रेन में 23 कोच होंगे. इसमें 11 एसी थ्री टीयर, 01 एसी टू टीयर, 07 स्लीपर क्लास कोच , 02 जनरल सीटिंग और 02 लगेज कम पार्सल वैन शामिल रहेंगे.

भागलपुर रूट की साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर को रिशिड्यूल किया

भागलपुर होकर चलने वाली ट्रेन संख्या 05415 साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर को रिशिड्यूल किया गया है. यह ट्रेन दिन के 3.35 बजे की जगह शाम 5.50 बजे साहिबगंज से चला करेगी. ट्रेन समय बदलकर 30 दिसंबर से 18 जनवरी के बीच अलग-अलग छह दिनों तक के लिए चलेगी.

रिशिड्यूल टाइम जानिये…

बरहरवा-साहिबगंज रेलखंड पर बरहरवा एवं बाकुडी स्टेशन के बीच ट्रैक मेंटेनेंस का कार्य कराना सुनिश्चित हुआ है. इसके मद्देनजर ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक की योजना बनायी गयी है. ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक 30 दिसंबर, 04 जनवरी, 08 जनवरी, 11 जनवरी, 15 जनवरी व 18 जनवरी (6 दिन) को रहेगा. उक्त तिथि में ही साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन रिशिड्यूल टाइम शाम 5.50 बजे साहिबगंज से रवाना होगी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें