Loading election data...

Bihar Train News: मॉक ड्रिल के दौरान पैसेंजर ट्रेन हुआ डिरेल, लोगों को लगा जमालपुर में रेल हादसा हुआ…

Bihar Train News: मालदा डिवीजन अंतर्गत जमालपुर जंक्शन के पास दौलतपुर यार्ड में रेल हादसे के स्वरूप का मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था. यह डेमो मालदा डिवीजन के डीआरएम की मौजूदगी में आयोजित की गई थी.

By Abhinandan Pandey | November 23, 2024 3:43 PM
an image

Bihar Train News: मालदा डिवीजन अंतर्गत जमालपुर जंक्शन के पास दौलतपुर यार्ड में रेल हादसे के स्वरूप का मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था. यह डेमो मालदा डिवीजन के डीआरएम की मौजूदगी में आयोजित की गई थी. जिसमें एनडीआरएफ टीम के अलावा स्वास्थ्य कर्मी, रेल अधिकारी, रेल पुलिस और स्वास्थ्य कर्मी के अलावा बड़ी संख्या में रेलकर्मी भी मौजूद थे.

जिस जगह पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था उस जगह पर किस तरह डिब्बे पर डिब्बा चढ़ने के बाद और डिब्बे के अंदर घायल यात्रियों को किस तरह से निकाला जाता है. इसका पूरा मॉक ड्रिल किया गया. साथ ही गैस कटर से डिब्बे को काटकर यात्रियों को कैसे बाहर निकाला जाता है इसकी भी ट्रेनिंग दी गई.

मॉक ड्रिल की जानकारी मिलते ही उमड़ी लोगों की भीड़

बता दें कि पुतला को यात्रियों के रूप में रखा गया था. जिसको डिब्बे के अंदर से निकाला गया और उसमें यह दिखाया गया कि घायल यात्री को किस तरह सुरक्षित उसे अस्पताल तक पहुंचाया जाता है और सीपीआर दिया जाता है. हालांकि ये मॉक ड्रिल रेलवे की ओर से आयोजित किया गया था. लेकिन, आसपास के लोगों को लगा कि रेल हादसा हो गया है. धीरे-धीरे यह जानकारी पूरे शहर में फैल गई और घटनास्थल पर देखते ही देखते लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

Also Read: दिल्ली में बैठ बिहार बीजेपी ने सेट किया 6 महीने का टारगेट, 15 दिन बाद होगी कोर कमेटी की बैठक

डीआरएम ने क्या बताया?

मौके पर मौजूद डीआरएम ने बताया कि घटना के बाद कितना जल्द हमारे रेलवे के अधिकारी सहित रेल कर्मी बचाव कार्य में लग सकते हैं और कितना जल्द जो घायल यात्री है, उसे डिब्बे के अंदर से निकालकर जान बचाने के लिए अस्पताल पहुंचाया जाता है इसका मॉक ड्रिल किया गया.

मॉक ड्रिल में एनडीआरएफ, मेडिकल, रेलवे, फायर ब्रिगेड, पुलिस प्रशासन, डॉक्टरों का पैनल, एंबुलेंस समेत लगभग 55 एजेंसियों ने भाग लिया. साथ ही रिस्पांस टाइम भी चेक किया गया कि रेलवे में दुर्घटना होने पर कितनी देर में सभी एजेंसियां सक्रिय हो जाती हैं.

पैसेंजर ट्रेन को किया गया डिरेल

इस मॉक ड्रिल में जमालपुर से भागलपुर की ओर जा रही पैसेंजर ट्रेन को डिरेल कर दिखाया गया. इस मॉक ड्रिल हादसे में कुल 40 लोग घायल हुए. यह सूचना आग की तरह आसपास के लोगों में फैल गई और एनडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें तुरंत मौके पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गई.

रेलवे की टीमों ने कटर से कोच को काटकर घायल यात्रियों (पुतला) को बाहर निकाला. थोड़ी देर बाद राहत वैन भी वहां पहुंच गई और घायलों को अस्पताल भेजवाया गया. मॉक ड्रिल लगभग दो घंटे तक चली और इसमें संबंधित विभागों का रिस्पांस टाइम जांचा गया.

Exit mobile version