Loading election data...

Bihar Train News: इन समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार, देखें डिटेल्स…

स्पेशल ट्रेनों के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया एवं यात्रियों की अत्याधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा पिछले दिनों 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार किया गया था. गौरतलब हो कि इसी क्रम में और 07 जोड़ी समर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2023 4:33 AM
an image

बरौनी: ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे द्वारा कई समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इन स्पेशल ट्रेनों के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया एवं यात्रियों की अत्याधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा पिछले दिनों 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार किया गया था. गौरतलब हो कि इसी क्रम में और 07 जोड़ी समर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है.

दानापुर-आनंद विहार समर स्पेशल ट्रेन 

  • गाड़ी संख्या 03257 दानापुर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन के परिचालन में अब और 02 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 02.07.2023 एवं 09.07.2023 को चलाने का निर्णय लिया गया है. जबकि गाड़ी संख्या 03258 आनंद विहार-दानापुर स्पेशल ट्रेन के परिचालन में अब और 02 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 03.07.2023 एवं 10.07.2023 को चलाने का निर्णय लिया गया है.

  • गाड़ी संख्या 03255 पटना-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन के परिचालन में अब और 04 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 02.07.2023 से 13.07.2023 तक रविवार एवं गुरूवार को चलाने का निर्णय लिया गया है जबकि गाड़ी संख्या 03256 आनंद विहार- पटना स्पेशल ट्रेन के परिचालन में अब और 04 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 03.07.2023 से 14.07.2023 तक शुक्रवार एवं सोमवार को चलाने का निर्णय लिया गया है.

Also Read: बेगूसराय में मानसून दस्तक देने को तैयार, खराब सीवरेज से बारिश में लोगों का होगा बुरा हाल
पटना-आनंद विहार, गया-आनंद विहार समर स्पेशल 

गाड़ी संख्या 02391 पटना-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन के परिचालन में अब और 03 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 01.07.2023 से 15.07.2023 तक प्रत्येक शनिवार को चलाने का निर्णय लिया गया है. जबकि गाड़ी संख्या 02392 आनंद विहार-पटना स्पेशल ट्रेन के परिचालन में अब और 03 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 02.07.2023 से 16.07.2023 तक रविवार को चलाने का निर्णय लिया गया है.

गाड़ी संख्या 03635 गया-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन के परिचालन में अब और 06 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 03.07.2023 से 14.07.2023 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को चलाने का निर्णय लिया गया है. वहीं, गाड़ी संख्या 03636 आनंद विहार-गया स्पेशल ट्रेन के परिचालन में अब और 06 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 04.07.2023 से 15.07.2023 तक मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को चलाने का निर्णय लिया गया है.

हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दी जानकारी 

इस आशय की जानकारी देते हुए हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 05231 बरौनी-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन यानी बरौनी और आनंद विहार के बीच इसके परिचालन में अब और 04 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 02.07.2023 से 13.07.2023 तक प्रत्येक रविवार एवं गुरूवार को चलाने का निर्णय लिया गया है जबकि गाड़ी संख्या 05232 आनंद विहार-बरौनी स्पेशल ट्रेन-आनंद विहार और बरौनी के बीच के परिचालन में अब और 04 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 03.07.2023 से 14.07.2023 तक सोमवार एवं शुक्रवार को चलाने का निर्णय लिया गया है.

Also Read: श्रावणी मेला 2023: मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ मंदिर में भक्त अरघा से करेंगे जलाभिषेक, जानें क्या है तैयारी
समस्तीपुर अमृतसर के बीच समर स्पेशल ट्रेन 

  • गाड़ी संख्या 05273 समस्तीपुर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन के परिचालन में अब और 02 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 04.07.2023 और 11.07.2023 को प्रत्येक मंगलवार को चलाने का निर्णय लिया गया है. वहीं, गाड़ी संख्या 05274 अमृतसर-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन के परिचालन में अब और 02 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 06.07.2023 और 13.07.2023 गुरूवार को चलाने का निर्णय लिया गया है

  • गाड़ी संख्या 05267 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन के परिचालन में अब और 02 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 07.07.2023 और 14.07.2023 को प्रत्येक शुक्रवार को चलाने का निर्णय लिया गया है जबकि गाड़ी संख्या 05268 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन के परिचालन में अब और 02 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 09.07.2023 और 16.07.2023 रविवार को चलाने का निर्णय लिया गया है.

Exit mobile version