18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना से दिल्ली के बीच चलने वाली इन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में हुआ विस्तार, जानें शेड्यूल और टाइमिंग…

Bihar Train News: यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पटना एवं गया से नई दिल्ली के लिए चलाई जा रही क्लोन स्पेशल तथा पटना और दानापुर से आनंद विहार के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि का विस्तार किया गया है.

Bihar Train News: यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पटना एवं गया से नई दिल्ली के लिए चलाई जा रही क्लोन स्पेशल तथा पटना और दानापुर से आनंद विहार के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि का विस्तार किया गया है. इन ट्रेनों के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए इनके परिचालन अवधि सितंबर माह तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.

पटना-नई दिल्ली सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल

गाड़ी संख्या-02393 पटना-नई दिल्ली सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल अब पूरे सितम्बर माह तक अर्थात 02 अगस्त से 30 सितंबर तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को छोड़कर चलाई जाएगी. यह स्पेशल ट्रेन पटना से 20.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.10 बजे नई दिल्ली पहुंचती है.

वापसी में, गाड़ी संख्या- 02394 नई दिल्ली-पटना सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल अब पूरे सितम्बर माह तक अर्थात 03 अगस्त से 01 अक्टूबर तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को छोड़कर चलाई जाएगी. यह स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से 13.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.00 बजे पटना पहुंचती है.

गया-आनंद विहार सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल

गाड़ी संख्या-02397 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल अब पूरे सितम्बर माह तक अर्थात 01 अगस्त से 30 सितंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को छोड़कर चलाई जाएगी. यह स्पेशल गया से 14.15 बजे खुलेगी और अगले दिन 07.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

वापसी में, गाड़ी संख्या-02398 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल अब पूरे सितम्बर माह तक अर्थात 02 अगस्त से 01 सितंबर तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को छोड़कर चलाई जाएगी. यह स्पेशल ट्रेन आनंद विहार से 08.20 बजे खुलकर देर रात्रि 12.30 बजे गया पहुंचती है.

ये भी पढ़ें: सहरसा-आनंद विहार, डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस समेत 12 ट्रेनों के रूट बदलें, जानें किस रूट से गुजरेगी कौन ट्रेन…

पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल

गाड़ी संख्या-03255 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल अब पूरे सितम्बर माह तक अर्थात 01 अगस्त से 29 सितंबर तक प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार चलाई जाएगी. यह स्पेशल पटना से 22.20 बजे खुलकर अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचती है.

वापसी में, गाड़ी संख्या-03256 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट स्पेशल अब पूरे सितम्बर माह तक अर्थात 02 अगस्त से 30 सितंबर तक प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को चलाई जाएगी. यह स्पेशल ट्रेन आनंद विहार से 23.20 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 17.20 बजे पटना पहुंचती है.

पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल

गाड़ी संख्या-02391 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल अब पूरे सितम्बर माह तक अर्थात 03 अगस्त से 28 सितम्बर तक प्रत्येक शनिवार को चलाई जाएगी. यह स्पेशल पटना से 22.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचती है.

वापसी में, गाड़ी संख्या-02392 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट स्पेशल अब पूरे सितम्बर माह तक अर्थात 04 अगस्त से 29 सितम्बर तक प्रत्येक रविवार को चलाई जाएगी. यह स्पेशल ट्रेन आनंद विहार से 23.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.20 बजे पटना पहुंचती है.

दानापुर-आनंद विहार स्पेशल

गाड़ी संख्या-03257 दानापुर-आनंद विहार स्पेशल अब पूरे सितम्बर माह तक अर्थात 04 अगस्त से 29 सितंबर तक प्रत्येक रविवार को चलाई जाएगी. यह स्पेशल दानापुर से 07.30 बजे प्रस्थान कर देर रात्रि 00.30 बजे आनंद विहार पहुंचती है.

वापसी में, गाड़ी संख्या- 03258 आनंद विहार-दानापुर स्पेशल अब पूरे सितम्बर माह तक अर्थात 05 अगस्त से 30 सितंबर तक प्रत्येक सोमवार को चलाई जाएगी. यह स्पेशल ट्रेन आनंद विहार से 05.00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 20.45 बजे दानापुर पहुंचती है.

 दिल्ली-राजस्थान में बरसेंगे बदरा, ओडिशा में ऑरेंज अलर्ट जारी, जानिए आज कहां होगी बारिश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें