Bihar Train: दिल्ली और मुंबई जानेवाली ट्रेनों के स्लीपर में नो रूम, 28 जून तक कई ट्रेनों में लंबी वेटिंग
Bihar Train: दिल्ली जानेवाली संपूर्ण क्रांति, मुंबई जानेवाली पाटलिपुत्र-एलटीटीइ एक्सप्रेस में शुक्रवार को स्लीपर श्रणी में नो रूम है. बेंगलुरु जानेवाली संघमित्रा एक्सप्रेस में 25 मई को स्लीपर श्रेणी में नो रूम है.
पटना. अग्निपथ योजना के विरोध में हुए धरना-प्रदर्शन के बाद ट्रेनों सेवा शुरू होने पर भीड़ काफी बढ़ गयी है. दिल्ली जानेवाली संपूर्ण क्रांति, मुंबई जानेवाली पाटलिपुत्र-एलटीटीइ एक्सप्रेस में शुक्रवार को स्लीपर श्रणी में नो रूम है. बेंगलुरु जानेवाली संघमित्रा एक्सप्रेस में 25 मई को स्लीपर श्रेणी में नो रूम है. इस रूट की ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट का संख्या सामान्य दिनों की अपेक्षा बहुत अधिक है. सामान्य ताैर पर ऐसी स्थिति पर्व-त्योहार के समय होती है. अग्निपथ योजना के विरोध में हुए धरना-प्रदर्शन को लेकर ट्रेनें रद्द हुईं. इससे लोगों को यात्रा स्थगित करनी पड़ी थी.
संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस
24 जून को स्लीपर में नो रूम है. 25 जून को 347, 26 जून को 200, 27 जून को 158 व 28 जून को 158, थर्ड एसी में 24 जून को 130, 25 जून को 86, 26 जून को 70, 27 जून को 52 व 28 जून को 43 वेटिंग है.
श्रमजीवी एक्सप्रेस: स्लीपर में 24 जून को 392, 25 जून को 317, 26 जून को 134, 27 जून को 128 व 28 जून को 114, थर्ड एसी में 24 जून को 60, 25 जून को 50, 26 जून को 36, 27 जून को 31 जून व 28 जून को 31 वेटिंग है.
विक्रमशिला एक्सप्रेस
स्लीपर में 24 जून को 113, 25 जून को 94, 26 जून को 81, 27 जून को 68 व 28 जून को 56, थर्ड एसी में 24 जून को 44, 25 जून को 38, 26 जून को 38, 27 जून को 30 व 28 जून को 22 वेटिंग है.
राजधानी एक्सप्रेस: राजेंद्र नगर से खुलनेवाली राजधानी एक्सप्रेस में 24 जून को 141, 25 जून को 89, 26 जून को 104, 27 जून को 78 व 28 जून को 59, एसी टू में 24 जून को 35, 25 जून को 49, 26 जून को 37, 27 जून को 35 व 28 जून को 22 वेटिंग है.
Also Read: पटना जेपी सेतु से गंगा पथ होते हुए 10 मिनट में पहुंच सकेंगे पीएमसीएच, सीएम नीतीश कुमार आज करेंगे लोकार्पण
पाटलिपुत्र-एलटीटीइ
24 जून को स्लीपर में नो रूम है. 25 जून को 285, 26 जून को 181, 27 जून को 158 व 28 जून को 165, थर्ड एसी में 24 जून को 62, 25 जून को 51, 26 जून को 44, 27 जून को 41 व 28 जून को 33 वेटिंग है.
राजेंद्र नगर-एलटीटीइ: स्लीपर में 24 जून को 215, 25 जून को 254, 26 जून को 136, 27 जून को 134 व 28 जून को 124, थर्ड एसी में 24 जून को 37, 25 जून को 49, 26 जून को 34, 27 जून को 38 व 28 जून को 34 वेटिंग है.
संघमित्रा एक्सप्रेस: दानापुर से बेंगलुरु जानेवाली संघमित्रा में 25 जून को स्लीपर में नो रूम है. 24 जून को 397, 26 जून को 398, 28 जून को 266 वेटिंग है.
पटना-डीडीयू मेमू अब पटना से सुबह 8:40 बजे
पटना व पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 13209/13210 पटना-डीडीयू-पटना मेमू एक्सप्रेस के समय में बदलाव किया गया है. अब यह ट्रेन पटना से सुबह 8:40 बजे खुल कर दोपहर 3:15 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.