11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार से चलने वाली दो जोड़ी ट्रेनें 12 से 14 अप्रैल के बीच रद्द, कई बदले मार्ग से चलेंगी, देखें लिस्ट

Bihar Train News: बिहार से चलने वाली दो जोड़ी ट्रेनें 12 से 14 अप्रैल के बीच रद्द की गई है. आपको बता दें कि धनबाद मंडल के रेणुकूट, झारोखास और मयूरपुर रोड स्टेशन पर दोहरीकरण और इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग की कमीशनिंग के मद्देनजर नॉन इंटरलाकिंग काम को लेकर यह फैसला लिया गया है.

Bihar Train News: बिहार से चलने वाली दो जोड़ी ट्रेनें 12 से 14 अप्रैल के बीच रद्द की गई है. आपको बता दें कि धनबाद मंडल के रेणुकूट, झारोखास और मयूरपुर रोड स्टेशन पर दोहरीकरण और इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग की कमीशनिंग के मद्देनजर नॉन इंटरलाकिंग काम को लेकर यह फैसला लिया गया है. 12 से 14 अप्रैल के बीच कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव भी किया गया है. सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13349 का परिचालन 12 और 13 अप्रैल को रद्द रहेगा. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने इस बात की जानकारी दी है.

यात्रियों को हो रही परेशीनी

आपको बता दें कि धनबाद में हो रहे कार्य की वजह से बिहार से चलने वाली ट्रेनों पर भी इसका प्रभाव पर पड़ रहा है. वहीं दानापुर रेल मंडल के पटना-गया रेलखंड पर सोमवार को कई टेनें रद्द रही. इस वजह से यात्रियों को काफी परेशीनियों का सामना करना पड़ा. दरअसल, इस रूट में तीन जोड़ी टेनों का परिचालन नहीं हुआ है. इस कारण पटना, गया के साथ ही झारखंड के अलग-अलग स्टेशनों तक जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पटना से रांची जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस अप और डाउन लाइन पर नहीं चली. इस कारण से इस पटना से गया और रांची सफर करने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई.

इन ट्रेनों के मार्ग में बदलाव

वहीं 13 अप्रैल को गाड़ी संख्या 18613 रांची-चोपन एक्सप्रेस का आंशिक समापन गढ़वा रोड में किया गया है. जबकि, 12 एवं 14 अप्रैल को गाड़ी संख्या 18631 रांची-चोपन एक्सप्रेस का आंशिक समापन गढ़वा रोड में हुआ है. 13 अप्रैल को हावड़ा से खुलने वाली 11448 हावड़ा-जबलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन प्रयागराज छिवकी-कटनी साउथ के रास्ते जाएगी. जबलपुर से खुलने वाली 11447 जबलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 13 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग कटनी साउथ-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड के रास्ते जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें