Loading election data...

Bihar Transer-Posting: 71 DSP को मिली नई जिम्मेदारी, एक IAS और 3 प्रशासनिक सेवा के अधिकारी का ट्रांसफर

शनिवार को लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले बिहार सरकार ने कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के पद सुर पोस्टिंग में फेर बदल किया है.

By Anand Shekhar | March 16, 2024 6:38 PM
an image

Bihar Transer-Posting: लोकसभा चुनाव की घोषणा से ठीक पहले बिहार सरकार ने बड़े पैमाने पर पुलिस और प्रशासनिक महकमे में फेरबदल किया है. सरकार ने एक आईएएस व बिहार प्रशासनिक सेवा के तीन अफसरों का तबादला कर दिया है. इस संबंध में 16 मार्च के प्रभाव से अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इसके अलावा एक आइपीएस सहित 71 डीएसपी की पोस्टिंग भी की है. इस संबंध में भी अधिसूचना जारी कर दी गई है.

Bihar Transer-Posting: IAS व BAS अधिकारी जिनका हुआ ट्रांसफर

राज्य सरकार ने वित्त विभाग की अपर सचिव अभिलाषा कुमार शर्मा को स्थानांतरित करते हुए ग्रामीण विकास विभाग के जीविका में अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बनाया है. इसके साथ ही बिहार प्रशासनिक सेवा के तीन अफसरों सुमन कुमार को सारण का जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, नलिन प्रताप वर्मा को ग्रामीण विकास विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी और अनु कुमारी को राज्यपाल सचिवालय में विशेष कार्य पदाधिकारी की जिम्मेदारी दी गयी है.

Bihar Transer-Posting: एक आईपीएस व 71 डीएसपी को नयी जिम्मेदारी

इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (इआरएसएस) की एसपी आइपीएस किरण कुमार गोरख जाधव को स्थानांतरित करते हुए राज्यपाल सचिवालय बिहार में राज्यपाल का परिसहाय (पुलिस) के पद पर पदस्थापित किया गया है. इसके साथ ही उच्चस्तर प्रभार पाकर डीएसपी बने 71 बिहार पुलिस सेवा के पदाधिकारियों को नयी जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

अनुराधा सिंह, आलोक कुमार सिंह-2, मानवेंद्र कुमार, राकेश कुमार, सुनील कुमार, चंदेश्वर प्रसाद यादव को इओयू में डीएसपी बनाया गया है. मुकेश्वर प्रसाद, स्वाति, रंजीता सिन्हा, नरेंद्र कुमार, निर्मल कुमार सिंह, कमल नारायण सिंह और सुरेश प्रसाद बिहार पुलिस अकादमी में डीएसपी बने हैं.

कुमार सुमित, सुधीर कुमार, वसी अहमद, मो सनोवर खां, ब्रह्मदेव सिंह, श्रीराम ठाकुर, कृष्ण कुमार मांझी, संदीप कुमार सिंह, अनमोल कुमार, उपेंद्र कुमार, अशोक कुमार झा, अलय वत्स, रवि प्रकाश सिंह, शैलेंद्र, संजय कुमार पांडेय और जवाहर प्रसाद यादव सीआइडी के डीएसपी बनाये गये हैं.

सुबोध कुमार ठाकुर, सूर्यमणि राम, नवलेश कुमार, भागीरथ प्रसाद, सिद्धेश्वर पासवान, मनोज कुमार सिंह, गुरुदयाल राम, सीताराम साह, माशूक अली, शशिकांत पांडेय, मिथिलेश कुमार झा, कृष्णा कुमार, दीनानाथ मंडल, कमलेश कुमार सिंह और रामानुज सिंह को विशेष शाखा के डीएसपी की जिम्मेदारी दी गयी है. दीपक कुमार यादव और सुबोध कुमार बिहार पुलिस मुख्यालय में डीएसपी बने हैं.

Also Read : बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान, जानिए कितने चरणों में होगी वोटिंग?

Exit mobile version