19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में चार दर्जन अधिकारियों का तबादला, सीओ-एसडीओ और डीटीओ समेत ट्रांसफर- पोस्टिंग की पूरी लिस्ट देखिए..

बिहार में एकबार फिर से बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल की गयी है. कई जिलों में सीओ एसडीओ और डीटीओ समेत अन्य पदों पर तैनात अफसरों को बदला गया है. अनुमंडल पदाधिकारी के पद से कई अफसरों को अब अन्य जिम्मवारी सौंपी गयी है. देखिए पूरी लिस्ट..

Bihar Transfer-Posting News: बिहार में एकबार फिर से प्रशासनिक फेरबदल किया गया. एक आइएएस अधिकारी समेत बिहार प्रशासनिक सेवा के चार दर्जन अधिकारियों को नयी जिम्मेदारी दी गयी है. 2020 बैच के आइएएस अधिकारी कुमार निशांत विवेक को सोनपुर का एसडीओ बनाया गया है. फिलहाल वह कहलगांव के एसडीओ के पद पर तैनात हैं. कई अफसरों को अब अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया. जबकि कई अफसरों को अनुमंडल पदाधिकारी के पद से हटाकर अलग जिम्मेवारी सौंपी गयी.

इन्हें अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया..

जिन्हें विभिन्न प्रशासनिक पदों से हटा कर अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है, इनमें आशुतोष रंजन को सासाराम सदर, संजीत कुमार को जगदीशपुर, श्रेया कश्यप को पीरो, किसलय श्रीवास्तव को गया सदर, सुजीत कुमार को टेकारी, अनुग्रह नारायण सिंह को शेरघाटी, डॉ प्रेरणा सिंह को मढौरा, सुनील कुमार सिवान सदर, अमित कुमार को मुजफ्फरपुर पूर्वी, सूर्य प्रकाश गुप्ता को नरकटियागंज, रामबाबू बैठा को हाजीपुर सदर, इंद्रवीर कुमार को सुपौल सदर, नीरज कुमार को वीरपुर, नवनील कुमार को अररिया सदर, रोजी कुमारी को फारबिसगंज, अरुण कुमार को अरेराज, नलिन प्रताप राणा को पकड़ीदयाल, कुमार ओमकेश्वर को राजगीर, उमेश कुमार भारती को बिरौल, विजय कुमार को भभुआ, अवनिश कुमार को जहानाबाद सदर और अशोक कुमार मंडल को कहलगांव का अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में रविवार को अधिसूचना जारी कर दी है.

अनुमंडल पदाधिकारी के पद से हटाकर दूसरे पदों पर भेजे गए..

अनुमंडल पदाधिकारी के पद से जिन्हें दूसरे पदों पर पदस्थापित किये गये हैं, उनमें अनिता सिन्हा को अनुमंडलीय लोक शिकायत पदाधिकारी जहानाबाद, मनोज कुमार को जिला परिवहन पदाधिकारी अररिया, साकेत कुमार को अनुमंडलीय लोक शिकायत पदाधिकारी पुपरी, सीमा कुमारी को पंचायती राज पदाधिकारी शिवहर, अमरेंद्र कुमार को जिला-भूअर्जन पदाधिकारी बेतिया, राजेश कुमार को जिला-भूअर्जन पदाधिकारी सारण, करिश्मा को अनुमंडलीय लोक शिकायत पदाधिकारी कैमूर, अनिल कुमार रमण को अनुमंडलीय लोक शिकायत पदाधिकारी जमुई, मनोज कुमार को अनुमंडलीय लोक शिकायत पदाधिकारी किशनगंज, योगेंद्र कुमार को जिला पंचायत राज पदाधिकारी कटिहार, ज्ञान प्रकाश को जिला पंचायत राज पदाधिकारी अररिया बनाया गया.

इन्हें भी मिली नयी जिम्मेवारी

धनंजय कुमार जिला पंचायत राज पदाधिकारी सहरसा, कुमार रवींद्र जिला आपूर्ति बेतिया, अरुण कुमार को जिला परिवहन पदाधिकारी किशनगंज, संजीव कुमार कापर को जिला भूअर्जन पदाधिकारी समस्तीपुर, मनीष कुमार को जिला परिवहन पदाधिकारी खगड़िया, कुमार सत्येंद्र यादव को जिला परिवहन पदाधिकारी मधेुपरा, शैलेंद्र चंद्र दिवाकर को ओएसडी आपदा प्रबंधन विभाग, सुरेंद्र कुमार अलबेला को जिला परिवहन पदाधिकारी मुंगेर, संजय कुमार को जिला परिवहन पदाधिकारी बक्सर, रवि प्रकाश गौतम को जिला पंचायत राज पदाधिकारी बांका, शंकर शरण ओमी को जिला परिवहन पदाधिकारी छपरा, सुजाता राज को ओएसडी समाज कल्याण विभाग, ललन प्रसाद को जिला परिवहन पदाधिकारी बेतिया और मो.मंजूर आलम को जिला परिवहन पदाधिकारी सुपौल के पद पर तबादला किया गया है.

कहलगांव के एसडीओ बदले गए

भागलपुर में कहलगांव के एसडीओ बदले गए. कुमार निशांत विवेक का स्थानांतरण कर दिया गया है. वह भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं और उन्हें एसडीओ सोनपुर (सारण) के पद पर तैनात किया गया है. वहीं, शिवहर के वरीय उप समाहर्ता अशोक कुमार मंडल को कहलगांव का नया एसडीओ बनाया गया है. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें