बिहार में ट्रांसफर-पोस्टिंग का दौर शुरू, भ्रष्ट राजस्वकर्मी समय से पहले बदले जाएंगे, सरकारी फरमान जारी..

बिहार में तबादले अब शुरू हो गए हैं. राजस्वकर्मियों के तबादले को लेकर सरकारी फरमान जारी किया गया है. जानिए ताजा जानकारी...

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 13, 2024 9:59 AM
an image

बिहार में ट्रांसफर-पोस्टिंग का दौर अब शुरू हो गया है. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर लागू किया गया आदर्श आचार संहिता हटने के बाद ही इसकी सुगबुगाहट शुरू हो चुकी थी. वहीं अब राज्य सरकार इसे लेकर एक्शन मोड में दिखने लगी है. विभागों में इसकी तैयारी अब तेज हो रही है. फिलहाल राजस्व कर्मचारियों के तबादले को लेकर राजस्व एवं भूमि सुधर विभाग ने इसपर काम करना शुरू कर दिया है. अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने सभी डीएम को इसे लेकर निर्देश दिए हैं. जिलों में तैनात राजस्व कर्मचारियों के ताबड़तोड़ तबादले होने वाले हैं.

राजस्व कर्मचारियों का होगा तबादला

पूरे बिहार में एक ही जगह पर वर्षों से जमे राजस्व कर्मचारियों का तबादला होगा. राजस्व एवं भूमि सुधर विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने सभी डीएम को इसका निर्देश दिया है. ग्रामीण इलाके में एक ही अंचल में पांच साल से जमे राजस्व कर्मचारियों को दूसरे अंचल में भेजा जायेगा. साथ ही शहरी इलाके में दो साल से अधिक समय से एक ही जगह पर तैनात राजस्व कर्मचारियों की ग्रामीण इलाके में तैनाती की जायेगी. सभी नगरपालिका, नगर पंचायत और नगर परिषद को शहरी इलाका माना गया है. साथ ही वैसे राजस्व कर्मचारियों का भी तत्काल तबादला करने का निर्देश दिया है, जिसकी तैनाती की अवधि भले ही कम हो, लेकिन उनके खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत आयी हो.

ALSO READ: बिहार में एंट्री से पहले ही कमजोर पड़ा मानसून, भीषण लू का अलर्ट, जानिए बारिश कब से पड़ेगी..

30 जून तक हर हाल में तबादले का निर्देश

अपर मुख्य सचिव ने सभी डीएम को तत्काल इस आदेश पर अमल करने तथा 30 जून तक हर हाल में तबादला कर दिये जाने का निर्देश देते हुए कहा कि वो खुद अपनी निगरानी में ऐसे सभी राजस्व कर्मचारियों का तबादला सुनिश्चित कराएं. उन्होंने पत्र में लिखा है कि लंबी अवधि से राजस्व कर्मचारियों का तबादला नहीं हुआ है. इसके चलते कई जगहों पर पांच साल से अधिक समय से एक ही राजस्व कर्मचारी एक ही जगह पर तैनात हैं. यह राजस्व प्रशासन की पारदर्शिता के लिए सही नहीं है. अपर मुख्य सचिव ने इसी महीने 10 जुलाई तक ऐसे सभी राजस्व कर्मियों का तबादला कर मुख्यालय को सूचित करने का निर्देश दिया है.

वर्षों से राजस्व कर्मचारियों का तबादला नहीं हुआ

गौरतलब है कि राज्य में वर्षों से राजस्व कर्मचारियों का तबादला नहीं होने से हजारों कर्मचारी एक ही हलका में पोस्टेड हैं. इसके कारण राजस्व कार्यों में पारदर्शिता नहीं रह गयी है.अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि जून का वेतन सभी राजस्व कर्मचारियों को नये तबादले वाले जगह से ही दिया जाये.

बिहार में जून महीने में होता है तबादला


बता दें कि राज्य सरकार जून महीने में ही स्थापना की बैठक करती है. राज्यव्यापी स्तर पर बिहार सरकार के हर विभागों में तैनात पदाधिकारियों और कर्मचारियों का ट्रांसफर होता है. 30 जून तक ट्रांसफर-पोस्टिंग का दौर चलता है. विभागों में इसे लेकर अब चर्चा तेज हो चुकी है.

Exit mobile version