22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: शिक्षक की प्रताड़ना से परेशान बच्चे रात में हॉस्टल का खिड़की तोड़ भागे, पुलिस ने पकड़ा तो खुला बड़ा राज

बिहार के मुजफ्फरपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि शहर के यादव नगर स्थित एक निजी स्कूल के शिक्षक की प्रताड़ना से तंग होकर चौथी क्लास के दो छात्र हॉस्टल से भाग निकले.

बिहार के मुजफ्फरपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि शहर के यादव नगर स्थित एक निजी स्कूल के शिक्षक की प्रताड़ना से तंग होकर चौथी क्लास के दो छात्र हॉस्टल से भाग निकले. दोनों रात करीब ढाई बजे हॉस्टल के कमरे की खिड़की तोड़कर भागे थे, जिसे काजी मोहम्मदपुर थाने के दारोगा कौशल कुमार ने रात करीब 3.30 बजे दोनों को भगवानपुर ओवरब्रिज पर भटकते हुए पाया. इसके बाद दोनों को थाना लाया गया. थानेदार दिगंबर कुमार के समक्ष पूछताछ की गयी. फिर उसने अपने परिजनों को मोबाइल नंबर दिया.

भागलपुर के रहने वाले हैं बच्चे

परिजनों को सूचना देने पर बताया कि वे लोग मुजफ्फरपुर दोनों बच्चे से मिलने ही आ रहे हैं. दोनों बच्चे भागलपुर के कहलगांव के महावीर लेन 15 के रहने वाले हैं. थानेदार ने दोनों बच्चों को उनके परिजनों का सत्यापन कर पीआर बांड बनाकर सौंपा. बच्चों का आरोप है कि उनके साथ स्कूल में जमकर मारपीट की जाती है. इसी कारण से उन्होंने होस्टल से भागने का निर्णय लिया. उन्होंने बताया कि वो हास्टल से घर जाने के लिए निकले थे. मगर रात में रास्ता समझ नहीं आने के कारण भटक गए.

Also Read: बिहार: पूर्वी चंपारण में मौत का आंकड़ा 21 पहुंचा, जहरीली शराब की आशंका के बीच सीएम नीतीश कुमार का आया बयान

इवनिंग क्लास के शिक्षक पर लगाया आरोप

थाने पर बच्चों ने बताया कि स्कूल का एक शिक्षक है, जो इवनिंग क्लास के दौरान उन्हें बेरहमी से मारते हैं. साथ ही रात में एक बेड पर ही दोनों को सुलाता था. इससे तंग होकर दोनों ने भागने का प्लान बनाया. एक बच्चा भागलपुर के कहलगांव का और दूसरा सुल्तानगंज का रहने वाला है. दोनों के पिता भटिंडा में बिहार रेजीमेंट पांच में पांस्टेड हैं. घर वालों ने बच्चों को पढ़ने के लिए मुजफ्फरपुर में इस निजी स्कूल में छोड़ा था. हालांकि, मामले में परिजनों की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें