‍Bihar: छठ पर घर जा रहे बीएमपी के दो जवानों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, घर में पसरा मातम

Bihar में छठ पर घर जा रहे दो बीएमपी के जवानों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया है. घटना शनिवार की सुबह भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के आरा-बक्सर एनएच 84 पर बिलौटी गांव के पास हुई. हादसे के बाद ट्रक भी पलट गया. मगर चालक किसी तरह से ट्रक से निकलकर फरार हो गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2022 2:34 PM
an image

Bihar में छठ पर घर जा रहे दो बीएमपी जवानों के घर मातम पसर गया. भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के आरा-बक्सर एनएच 84 पर बिलौटी गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों की मौके पर भी मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह दोनों जवान एक ही बाइक से बक्सर के डुमरांव से मोतिहारी जा रहे थे. इसी दौरान बिलौटी गांव के एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. घटना के बाद ट्रक भी पलट गया. मगर चालक किसी तरह से वहां से निकलकर फरार हो गया. दुर्घटना में मारे गए दोनों जवानों की पहचान बिहार सशस्त्र पुलिस के जवान सुशील कुमार झा (25) और जगदीश साह (26) के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक सुशील झा पश्चिमी चंपारण के टिकटा थाना के बेहारी गांव के रहने वाले हैं. वहीं जगदीश साह सुगौली थाना के पंजियरवा गांव के रहने वाले हैं. घटना के बाद दोनों के घरों में मातम पसर गया.

बीएमपी-4 में पोस्टेड थे जवान

भोजपुर में दुर्घटना में मारे गए दोनों जवान बीएमपी-4 में पोस्टेड थे. 112 गश्ती दल के पुलिस अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि वो घटना के बाद मौके पर पहुंचे. उन्होंने दोनों को उठाकर पास के शाहपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया. मगर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक आरा की तरफ से आ रही थी. उसे बाइक में जोरदार टक्कर मारी. इसके बाद ट्रक सड़क से नीचे गिरकर पलट गयी. घटना की सूचना परिजनों को दे दी गयी है. साथ ही, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. ट्रक को कब्जे में लेकर ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.

घर में पसरा मातम

दोनों जवानों के घर पर छठ पूजा के खरना की तैयारी चल रही थी. इसी में शामिल होने के लिए दोनों जवान अपने घर जा रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही, दोनों के घरों में चीख-पुकार मंच गयी. आनन-फानन में दोनों के परिजन भोजपुर के लिए रवाना हो गए. छठ के खुशियों के बीच मातम पसर गया है. जवान की मौत के बाद बड़ी संख्या में बीएमपी-4 के जवान अस्पताल पहुंच गए हैं.

Exit mobile version