बिहारः दरभंगा में सड़क हादसे में दो की मौत, एक गंभीर रुप से जख्मी, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
Road Accident: सुबह से देर रात तक बिना नंबर प्लेट की चलने वाली गाड़ियों के द्वारा मिट्टी की कटाई का काम किया जाता है. इसके कारण अक्सर यहां पर ऐसी घटना होती रहती है.
बिहार के दरभंगा जिला के बरगांव ओपी क्षेत्र के बजरंग चौक पर ट्रीपर एवं बाइक की टक्कर से दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गयी. एक सवार को गंभीर हालत में बिरौल पीएचसी ले जाया गया. वहां से उसे दरभंगा भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि बजरंग चौक पर बुधवार को रात करीब नौ बजे मिट्टी खाली कर सुपौल से कमला तटबंध की तरफ जा रहे ट्रीपर की बाइक से जोरदार टक्कर हो गयी. मृतकों की पहचान आसी निवासी मो. बदरुल के पुत्र मो. अनवार (20) व मो. अनसार के पुत्र मो अंजीर (27) के रूप में हुई. दरभंगा भेजे गये जख्मी की पहचान नहीं हो सकी है. घटना की सूचना पर पहुंचे आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम कर दी.
Also Read: Bihar Weather: बिहार में फिर बढ़ेगी ठंड…इन जिलों में वज्रपात और मेघ गर्जन को लेकर येलो अर्लट जारी
इधर, लोगों का कहना है कि सुबह से देर रात तक बिना नंबर प्लेट की चलने वाली गाड़ियों के द्वारा मिट्टी की कटाई का काम किया जाता है. बरगांव ओपी अध्यक्ष कल्पना कुमारी ने बताया कि सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया गया है. शव की पहचान कर ली गयी है. एक अज्ञात जख्मी व्यक्ति को बिरौल भेजा गया. वहां से उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.