16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर: इंस्टाग्राम पर स्टार बनाने का प्रलोभन दे दो सगी बहनों का हुआ था अपहरण, पुलिस ने किया बरामद

11 जून को सुपाैल जिला भपटियाही थाना के मुरली गांव से चारपहिया वाहन से दो सगी बहनों को इंस्टाग्राम पर स्टार बनाने का प्रलोभन देकर अपहरण कर किया गया था. परिजनों ने अपनी दोनों पुत्रियों की काफी खोजबीन की, किंतु वह नहीं मिली.

भागलपुर: इंस्टाग्राम पर स्टार बनाने का प्रलोभन देकर अपहृत दो सगी बहनें नवगछिया थाना के पकरा गांव में मिली. सुपौल पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से ढ़ूंढ निकाला. 11 जून को सुपाैल जिला भपटियाही थाना के मुरली गांव से चारपहिया वाहन से दो सगी बहनों को इंस्टाग्राम पर स्टार बनाने का प्रलोभन देकर अपहरण कर किया गया था. परिजनों ने अपनी दोनों पुत्रियों की काफी खोजबीन की, किंतु वह नहीं मिली. पिता चंचल झा ने 15 जून को भपटियाही थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी.

14 जून को होने वाली थी अलका की बिदागरी

चंचल झा की दाेनों पुत्री अलका कुमारी, अमृता कुमारी इंस्टग्राम पर रिल्स बना कर बराबर डालती थी. वह काफी फेमस हो गयी थी. अलका कुमारी की शादी लक्ष्मीनिया के युवक राहुल कुमार के साथ हो गयी थी. 14 जून को अलका कुमारी की बिदागरी होने वाली थी. वह पति राहुल के साथ ससुराल जाने वाली थी. अलका मायके में ही अपनी बहन अमृता के साथ रिल्स बना कर इंस्टग्राम एवं अन्य सोशल साइटों पर डालती थी. इस दौरान एक युवक ने दोनों बहनों को इंस्टाग्राम पर स्टार बनाने का प्रलोभन दिया. दोनों बहन उसके झांसे में आ गयी. उस युवक से दोनों बहन मोबाइल पर बराबर बात करती थी. दोनों बहनों का अपहरण मुरली गांव से ही 11 जून की रात के 11 बजे चारपहिया वाहन से किया गया.

Also Read: दरभंगा: दुल्हे ने कर रखी है चार शादियां, अलग-अलग बहानों से सास से ठगे 32 लाख, जानें पूरी बात…
लोकेशन के आधार पर पुलिस को मिली सूचना

सुबह घर के सभी लोग जगे, तो दोनों बहनों को घर में नहीं पाकर खोजबीन करने लगे. किंतु दोनों नहीं मिली. परिवार के लोग काफी परेशान थे. परिजन 25 जून को सुपौल एसपी को आवेदन देकर दोनों बहनों की तलाश करने की गुहार लगायी. दोनों बहनों के एक साथ अपहरण होने से पुलिस काफी दबाव में थी. परिजन दोनों बहनों को बरामद करने की मांग कर रहे थे. मोबाइल का डंप डाटा व लोकेशन के आधार पर पुलिस को सूचना मिली की दोनों बहन नवगछिया थाना के पकरा में हैं. पुलिस सूचना के सत्यापन के लिए नवगछिया थाना पहुंची. स्थानीय पुलिस के सहयोग से पकरा गांव में छापेमारी कर दोनों बहनों को बरामद किया. पुलिस ने मुख्य आरोपित के भाई को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. सुपौल पुलिस दोनों बहनों को व मुख्य आरोपित के भाई को अपने साथ लेकर गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें