बिहार: कोचिंग में सीट पर बैठने के विवाद में दो को चाकू से गोदा, एक की मौत
बिहार के नालंदा में कोचिंग में सीट पर बैठने को लेकर चाकूबाजी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि इस चाकूबाजी में एक छात्र की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है.
बिहार के नालंदा में कोचिंग में सीट पर बैठने को लेकर चाकूबाजी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि इस चाकूबाजी में एक छात्र की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही, बिहारशरीफ पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने बताया कि कोचिंग परिसर में छात्रों के दो गुट के बीच विवाद हुआ. इसके बाद, दोनों के बीच झड़प हो गयी. इसी बीच बदमाशों ने आकर दो छात्र को चाकू से गोद दिया. ये घटना जिस कोचिंग परिसर में हुई है, वहां कंपटीशन की तैयारी करायी जाती है.
घायल का निजी क्लीनिक में चल रहा इलाज
बताया जा रहा है कि पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर दोनों को आनन-फानन में इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. इसमें घायल राहुल कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया. हालांकि, दूसरे अस्पताल में ले जाने के पहले की उसकी मौत हो गयी. जबकि, दूसरे छात्र कुणाल कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है. वो अभी अस्पताल में भर्जी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही, घटना स्थल की निरीक्षण कर रही है.
Also Read: बिहार: पटना में ट्रांसफॉर्मर रिपेयर वर्कशॉप में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने आग पर पाया गया काबू
मृतक के परिजनों ने किया रोड जाम
घटना के बाद इसकी सूचना उनके परिजनों को दी गयी. इसके बाद वो अस्पताल पहुंचे. जहां, राहुल के परिजनों को उसके मौत की सूचना मिली. इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने स्टेट हाइवे को जाम कर दिया. इसके बाद वहां, सदर डीएसपी पहुंचे. उन्होंने परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिया इसके बाद जाम खत्म किया जा सका. घटना के संबंध में सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि चाकूबाजी की घटना घटी है. इसमें एक युवक की मृत्यु हो गई. लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया है. एफआईआर दर्ज कराने के लिए बोला गया है. मामले की जांच चल रही है. कार्रवाई की जा रही है.