बिहार: किशनगंज में मिली UAE की करेंसी, 37 लाख कैश और शराब के साथ 6 गिरफ्तार, जानें क्या था प्लान
बिहार के किशनगंज में एक व्यक्ति के पास से पुलिस ने छापेमारी में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की करेंसी मिली है. इसके साथ ही, करीब 37 लाख कैश और शराब के साछ छह संदिग्धों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
बिहार के किशनगंज में एक व्यक्ति के पास से पुलिस ने छापेमारी में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की करेंसी मिली है. इसके साथ ही, करीब 37 लाख कैश और शराब के साछ छह संदिग्धों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि सदर पुलिस ने फरिंगोला चेकपोस्ट में चेकिंग के दौरान एक बंगाल नंबर की कार से ये सारी चीजों को बरामद किया है. पकड़े गए संदिग्धों में दो भारतीय नागरिक हैं. जबकि, एक दुबई में होटल का कारोबारी है. आरोपी के पास से दुबई का गोल्डन कार्ड भी बरामद किया गया है. पुलिस ने शक के आधार पर डब्लूबी20बीडी033 नंबर की कार में चेकिंग किया था.
कोलकाता लेकर जा रहे थे रुपये
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने बताया कि वो जिस कार में जा रहे थे, वो उनकी अपनी कार थी. वो विदेशी मुद्रा और भारतीय मुद्रा लेकर सिलीगुड़ी से कोलकाता जा रहे थे. लेकिन पुलिस ने रास्ते में ही, उनके प्लान को नाकाम कर दिया. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करके पुलिस पूरे नेटवर्क को खंगालने की कोशिश कर रही है. हालांकि, अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि रूपये सिलीगुड़ी से कोलकाता क्यों भेजे जा रहे थे और विदेशी मुद्रा का क्या इस्तेमाल किया जाना था.
Also Read: बिहार: गर्मी ने तोड़ा 7 साल का रिकार्ड, सीएम नीतीश कुमार ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, जानें क्या दिया निर्देश
गोल्ड तस्करी ने सूचना पर चल रही थी चेकिंग
किशंनगंज पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि किशनगंज के रास्ते गोल्ड की तस्करी की जाने वाली है. इसके बाद पुलिस ने इलाके में जाल बिछा दिया. इस दौरान बंगाल से सटे फरिंगोला व रामपुर चेक पोस्ट पर चेकिंग लगाया गया. एसडीपीओ गौतम कुमार, इंस्पेक्टर सुनील कुमार, सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, अवर निरीक्षक कुणाल कुमार पुलिस टीम के साथ फरिंगोला चेक पोस्ट पहुंचे. इस दौरान बंगाल नंबर की काले रंग की कार पहुंची जिसपर शक होने पर सख्ती से चेकिंग की गयी.