बिहार: लखीसराय में अनियंत्रित वाहन ने इंजीनियर सहित दो को रौंदा, परिजनों में मचा कोहराम
बिहार: लखीसराय-जमुई मुख्य मार्ग पर सोनाय गांव के समीप रविवार दोपहर बाद अज्ञात वाहन की ठोकर से इंजीनियर सहित दो लोगों की मौत हो गई. घटना उस वक्त की है जब बाइक सवार दोनों लोग किसी काम से मुंगेर जा रहे थे.
बिहार: लखीसराय-जमुई मुख्य मार्ग पर सोनाय गांव के समीप रविवार दोपहर बाद अज्ञात वाहन की ठोकर से इंजीनियर सहित दो लोगों की मौत हो गई. घटना उस वक्त की है जब बाइक सवार दोनों लोग किसी काम से मुंगेर जा रहे थे. मृतक की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के खैरा बाजार निवासी 35 वर्षीय सोनू कुमार, पिता नरेश गुप्ता तथा 45 वर्षीय रामचंद्र मंडल के रूप में किया गया है. बताया जाता है कि मृतक सोनू कुमार गुप्ता पेशे से इंजीनियर था और किसी काम से मुंगेर जा रहा था. रविवार शाम 4:00 बजे के करीब वह रामचंद्र मंडल को अपनी बाइक पर साथ लेकर मुंगेर के लिए निकला था.
इस दौरान जमुई लखीसराय मुख्य मार्ग पर सोनाय गांव के समीप से जब वे लोग गुजर रहे थे, तभी सामने से आ रही एक अनियंत्रित वाहन ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक हवा में उछाल गई और उसके परखच्चे उड़ गए. इस घटना में बाइक सवार दोनों लोग सड़क पर जा गिरे और उनके सिर में काफी गंभीर चोट आई. दुर्घटना के बाद सोनू कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि रामचंद्र मंडल गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई. बताते चले कि मृतक सोनू की अभी एक महीने पहले ही शादी हुई थी. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.
घटना की जानकारी मिलते ही, स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गयी. इसके बाद, सोनू के शव को कब्जे में ले लिया और स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल रामचंद्र मंडल को अस्पताल भेजा गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.