बिहार के विश्वविद्यालायों को सितंबर तक मिलेंगे 1400 सहायक प्राध्यापक, जल्द होगी मेरिट लिस्ट जारी
बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग सितंबर माह तक करीब 1400 सहायक प्राध्यापकों की रिक्तियों के लिए साक्षात्कार करके उनके चयन की अनुशंसा कर देगा. यह सहायक प्राध्यापक में हिंदी, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र, मैथिली, पर्यावरण विज्ञान आदि विषयों से संबंधित होंगे.
पटना. बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग सितंबर माह तक करीब 1400 सहायक प्राध्यापकों की रिक्तियों के लिए साक्षात्कार करके उनके चयन की अनुशंसा कर देगा. यह सहायक प्राध्यापक में हिंदी, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र, मैथिली, पर्यावरण विज्ञान आदि विषयों से संबंधित होंगे.
सभी 52 विषयों के साक्षात्कार का कार्यक्रम
फरवरी 2023 तक सभी 52 विषयों के साक्षात्कार का कार्यक्रम आयोग ने तय कर लिया है. यह कार्यक्रम बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ राजवर्धन आजाद की अध्यक्षता में आयोग की एक अहम बैठक में निर्धारित किया गया.
साक्षात्कार का शेड्यूल निर्धारित
दरअसल शीर्ष अफसरों की इस बैठक में विश्वविद्यालयों की सर्वाधिक जरूरतों के हिसाब से विभिन्न विषयों के साक्षात्कार का शेड्यूल निर्धारित किया गया है. विश्वविद्यालय सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ राजवर्धन आजाद ने बताया कि हिंदी ,मनोविज्ञान और दर्शनशास्त्र जैसे अधिक रिक्तियों वाले विषयों की स्क्रीनिंग प्रक्रिया अंतिम दौर में है.
विषयों की मेरिट लिस्ट जारी
जल्द ही इन विषयों की मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी. सितंबर में मनोविज्ञान में सर्वाधिक 424 , हिंदी में 292 , दर्शनशास्त्र में 135 , पर्यावरण विज्ञान में 124, मैथिली में 43 पदों के लिए साक्षात्कार आयोजित किये जाने हैं. डॉ आजाद के मुताबिक शिक्षा विभाग ने जिन विषयों की सर्वाधिक जरूरत बतायी थी, उसी के हिसाब से साक्षात्कार का कार्यक्रम तय किया गया है.
पुरानी पेंशन के लिए चल रहा सदस्यता अभियान
पटना. नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम, बिहार की राज्य कार्यकारिणी की ओर से पुरानी पेंशन लागू कराने के लिए राज्यकर्मियों को गोलबंद किया जा रहा है. इसके तहत सदस्यता अभियान के चौथे दिन भोजनावकाश में पुरानी सचिवालय में संपर्क किया गया.
सदस्यता अभियान की शुरुआत
मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग व सामान्य प्रशासन विभाग में प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय ने बिहार सचिवालय सेवा के निरंजन कुमार व आनंद प्रकाश को एनएमओपीएस बिहार का सदस्य बनाते हुए दोनों विभागों में सदस्यता अभियान की शुरुआत की गयी. दोनों विभागों के सभी एनपीएस कर्मियों से आह्वान किया गया कि एक सितंबर को बिहार में मनाये जानेवाले ब्लैक डे कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित करनी है.