बिहार विवि के सिंडिकेट ने खारिज किया गेस्ट टीचर को 50 हजार रुपये मानदेय देने का प्रस्ताव, नियुक्त होंगे स्थायी प्राचार्य, खुलेंगे 32 नये कॉलेज
बीआरए बिहार विवि के कुलपति डॉ हनुमान प्रसाद पांडेय की अध्यक्षता में सोमवार को सिंडिकेट की बैठक हुई. इसमें विवि के ढाई दर्जन कॉलेजों में स्थायी प्राचार्य की बहाली करने की का निर्णय लिया गया.
मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि के कुलपति डॉ हनुमान प्रसाद पांडेय की अध्यक्षता में सोमवार को सिंडिकेट की बैठक हुई. इसमें विवि के ढाई दर्जन कॉलेजों में स्थायी प्राचार्य की बहाली करने की का निर्णय लिया गया.
सरकार से मंजूरी के बाद विज्ञापन निकाल वीसी को बहाली प्रक्रिया शुरू करने के लिए सदस्यों ने अधिकृत कर दिया है.
सिंडिकेट ने इसके अलावा एकेडमिक काउंसिल एवं संबद्धता समिति की मीटिंग में जिन नये 32 कॉलेजों को संबद्धता देने एवं दर्जन भर से अधिक नये-नये कोर्स खोलने पर निर्णय लिये गये थे. उन सभी की मंजूरी सिंडिकेट सदस्यों ने हामी भर दी हैं.
गेस्ट टीचर के 25 से 50 हजार मानदेय करने के प्रस्ताव को भी सिंडिकेट ने खारिज कर दिया है. हालांकि, इसको लेकर अंतिम निर्णय 27 फरवरी को होनेवाली सीनेट की मीटिंग में लिये जायेंगे. इससे पहले प्रो-वीसी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय एक कमेटी बनायी गयी है.
Posted by Ashish Jha