बिहार में कोरोना को लेकर लगातार स्थिति में सुधार हो रहा है. राज्य में कोरोना से एक्टिव मरीजों की संख्या पांच हजार के करीब है और प्रतिदिन मिलने वाले नये संक्रमितों की संख्या भी पांच सौ के नीचे आ चुकी है. ऐसे में अब उम्मीद लगायी जा रही है कि कोरोना को लेकर लगाये गये अनलॉक वन की मियाद पूरा होने के बाद अनलॉक दो में राज्य सरकार की ओर से और राहत देते हुए अन्य संस्स्थानों को भी खोलने की छूट दी जाये.
15 जून की रात 12 बजे तक अनलॉक एक प्रभावी रहेगा. इसके पहले अनलॉक-2 में दी जानेवाली छूट पर व्यापक विमर्श जारी है. अनलॉक-1 की भी समीक्षा हो रही है. इस बार अनलॉक-2 में कई छूट मिलने की संभावना है. सीएम सभी जिलों के डीएम से अनलॉक के संबंध में फीडबैक लेंगे. अंत में उच्च अधिकारियों के साथ आपदा प्रबंधन ग्रुप की बैठक में अनलॉक-2 में मिलनेवाली छूट पर फैसला हो जाएगा. बड़ी बात यह है कि इस बार अनलॉक-2 का आदेश 15 दिनों तक प्रभावी रहने की संभावना है.
अभी क्या-क्या है बंद- अनलॉक वन को लेकर आठ जून को गृह विभाग की ओर से आदेश जारी किये गये थे. उस आदेश के अनुसार वर्तमान में राज्य के पार्क, मंदिर-मस्जिद, स्कूल कॉलेज, शिक्षण संस्थान, कोचिंग आदि को बंद रखा गया है. रेस्त्रां व खाने की दुकानों में केवल होम डिलिवरी है.
सभी धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल-कूद आदि आयोजन को बंद रखा गया है. सार्वजनिक स्थलों पर सरकारी व निजी किसी प्रकार के आयोजन बंद हैं. सिनेमा हॉल, मॉल, क्लब, स्वीमिंग पूल, जिम आदि को भी बंद रखा गया है. शादी में 20 व्यक्तियों की सीमा निर्धारित की गयी है. अब सरकार की ओर से विचार-विमर्श के बाद इन सभी में कुछ छूट दी जा सकती है.
Posted By : Avinish Kumar Mishra