बिहार उपचुनाव 2022 तेजस्वी यादव और अनंत सिंह के लिए बेहद अहम, गोपालगंज व मोकामा से निकलेगा बड़ा संदेश..

बिहार उपचुनाव 2022 के लिए मोकामा और गोपालगंज में मतदान गुुरुवार को सुबह से जारी है. शाम तक वोटिंग के बाद यह तय हो जाएगा कि उपचुनाव में जनता ने किसे आशीर्वाद दिया है. यह उपचुनाव तेजस्वी यादव और अनंत सिंह के लिए बेहद अहम है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2022 10:12 AM

Bihar Upchunav Voting: बिहार उपचुनाव 2022 के लिए दो विधानसभा क्षेत्रों में मतदान गुरुवार को जारी है. मोकामा (Mokama Upchunav)और गोपालगंज में विधानसभा उपचुनाव(Gopalganj Upchunav) कराए जा रहे हैं. सूबे में नये सियासी समीकरण बन चुके हैं. जदयू अब राजद के साथ महागठबंधन (Mahagathbandhan Sarkar Bihar) में है. जबकि तेजस्वी यादव एकबार फिर उपमुख्यमंत्री बन गये हैं. वहीं मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव के परिणाम महागठबंधन के लिए लिटमस टेस्ट बनेगा. तो कई चेहरों की प्रतिष्ठा भी इससे दांव पर लगी है.

अनंत सिंह के लिए मोकामा का उपचुनाव कितना अहम?

मोकामा की सीट बाहुबली अनंत सिंह (Anant Singh) की विधानसभा सदस्यता खत्म होने के बाद खाली हुई है. अनंत सिंह राजद के विधायक रहे और विपक्षी दल के तब हिस्सा रहे. लेकिन सियासी समीकरण बदला तो अब जदयू भी उनकी पत्नी की जीत के लिए जोर लगाए हुए है. ऐसा कहा जाता है कि मोकामा की राजनीति में अनंत सिंह का सिक्का चलता है. कभी जदयू, कभी राजद तो कभी निर्दलीय ही खड़े होकर वो जीतते रहे. लेकिन इसबार भाजपा ने उनके ही विरोधी रहे ललन सिंह की पत्नी को टिकट दिया. अब भूमिहार बाहुल्य इस क्षेत्र का उपचुनाव अनंत सिंह की राजनीति के लिए बेहद अहम होगा.

गोपालगंज में तेजस्वी यादव की प्रतिष्ठा दांव पर

वहीं बात गोपालगंज की करें तो यहां से इसबार महागठबंधन की ओर से राजद ने उम्मीदवार उतारा है. गोपालगंज लालू यादव का गृह जिला है. अब जब तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) के हाथों में पार्टी की कमान व सूबे में डिप्टी सीएम की गद्दी है तो ये उपचुनाव उनके लिए भी बेहद अहम होगा. गोपालगंज में तेजस्वी यादव ने काफी पसीना बहाया है. यहां रोड शो से लेकर जनसभाएं तक की. खुद को गोपालगंज का लड़का बताने वाले तेजस्वी यादव को गोपालगंज कितना स्वीकार करता है यह चुनाव परिणाम ही बताएगा.

Also Read: बिहार उपचुनाव 2022 महागठबंधन की नयी सरकार के लिए लिटमस टेस्ट, दोनों सीटों पर BJP-RJD में सीधी टक्कर
तेजस्वी यादव ने फ्रंट पर आकर थामा मोर्चा

बता दें कि इस उपचुनाव में दोनों सीटों पर प्रचार का मोर्चा तेजस्वी यादव ने फ्रंट पर आकर थामा है. इसलिए दोनों जगहों पर एकतरह से उनकी प्रतिष्ठा भी दांव पर है. इस उपचुनाव के परिणाम से एक बड़ा सियासी संदेश बाहर आएगा. ऐसा सियासी मामलों पर नजर रखने वालों का कहना है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version