Bihar upchunav 2022: मोकामा व गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव में गुरुवार को हुए मतदान का प्रतिशत पिछले दो चुनावों से कम रहा. 2015 के विधानसभा चुनाव में जहां दोनों सीटों पर 56.82 प्रतिशत और 2020 में 54.52 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले थे, वहीं उपचुनाव में शाम छह बजे तक दोनों ही सीटों पर 52.38 प्रतिशत ही मतदान हुआ. गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र में 51.48 प्रतिशत जबकि मोकामा में 53.54 प्रतिशत मतदान हुआ.
मोकामा विधानसभा में गुरुवार को उपचुनाव के दौरान पिछली बार की तुलना वोटरों का उत्साह कुछ कम रहा. इस उपचुनाव में 53.45 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो 2020 के विधानसभा चुनाव तुलना में कम है. इस बार भी वोट देने में पुरुष महिलाओं से थोड़ा आगे रहे.
इस उपचुनाव में 54.86% पुरुष और 51.01% महिला वोटरों ने मतदान किया. 2020 के विधानसभा चुनाव में मोकामा सीट पर कुल 54.01% मतदान हुआ था. इसमें 55.09% पुरुषों और 52.34% महिलाओं ने वोट डाले थे. उस समय उम्मीदवारों की संख्या आठ थी. इस उपचुनाव में सभी 289 बूथों पर अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया था.
Also Read: बिहार से गुजरनेवाली ट्रेनों में खड़े होने तक की जगह नहीं, जानें सफर करने को क्या-क्या सहन कर रहे हैं लोग
गोपालगंज उपचुनाव के लिए हुए मतदान के लिए सुबह से ही वोटरों की भीड़ मतदान केंद्र पर जुटने लगी थी. यहां पुरुष वोटरों से अधिक उत्साह महिलाओं में दिखा. कुल 51.48 फीसदी मतदान हुआ है, जिनमें महिलाओं ने 26.18 फीसदी मतदान किया है. वहीं 25.30 फीसदी पुरुष वोटरों ने वोट डाले.
जादोपुर थाने के बगहा का मतदान केंद्र हो या फिर उचकागांव थाने के पिपराही का मतदान केंद्र या फिर थावे थाने के सुंदरपट्टी हो या शहर के एसएस बालिका का मतदान केंद्र, हर तरफ महिलाओं की ही लंबी कतार दिख रही थी. इधर,पहली बार वोट करने युवा और युवतियों में एक अलग सा उत्साह दिखा.