22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार उपचुनाव 2022 महागठबंधन की नयी सरकार के लिए लिटमस टेस्ट, दोनों सीटों पर BJP-RJD में सीधी टक्कर

Bihar Upchunav 2022: बिहार उपचुनाव के लिए गुरुवार को दो सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. मोकामा और गोपालगंज में हो रहे उपचुनाव को एकतरह से नयी महागठबंधन सरकार के लिए लिटमस टेस्ट कहा जा सकता है. समझिये वजह...

Bihar Upchunav 2022: बिहार उपचुनाव 2022 के लिए मतदान आज गुरुवार को शुरू हो चुका है. मोकामा ()Mokama Upchunav) और गोपालगंज(Gopalganj Upchunav) में वोटिंग जारी है. प्रदेश में नये सियासी समीकरण बनने के बाद अब पहली बार कोई चुनाव हो रहा है. भाजपा को अलग करने के बाद अब जदयू राजद के साथ महागठबंधन में है. वहीं विधानसभा चुनाव में एकसाथ एनडीए के लिए लड़ने वाली भाजपा-जदयू अब एक दूसरे की विरोधी है. सूबे में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री व तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री हैं. इस नये समीकरण के साथ हो रहा उपचुनाव एक तरह से महागठबंधन सरकार के लिए लिटमस टेस्ट ही है.

दिग्गजों की प्रतिष्ठा का विषय

बिहार उपचुनाव के दोनों सीट मोकामा और गोपालगंज का परिणाम एक अलग संदेश देगा. दरअसल दोनों सीटों का इतिहास सियासी मायनों में बेहद अहम है. इन सीटों का परिणाम कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा का सीधा विषय बनता है. जनादेश के जरिये एकतरह से नेता व दल अपना शक्तिप्रदर्शन भी करते हैं. पूर्व के परिणामों से कुछ ऐसे ही संदेश बाहर आए हैं.

मोकामा में टक्कर

मोकामा सीट राजद की टिकट पर जीते अनंत सिंह की सदस्यता खत्म होने के बाद खाली हुई. इस क्षेत्र में एक तरह से अनंत सिंह के नाम का सिक्का चलता है. वो पिछले 18 सालों से यहां राज करते आए हैं. वहीं अब राजद ने उनकी पत्नी नीलम को मैदान में उतारा है. जबकि भाजपा ने उनके धुर विरोधी व सूरजभान सिंह के करीबी ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी पर भरोसा जताया. दोनों के बीच ही यहां सीधी भिड़ंत है. यहां भूमिहार वोटर निर्णायक बनते हैं.

Also Read: Bihar By Election 2022 Live: मोकामा-गोपालगंज में वोटिंग जारी, पांच EVM बदले, छह गिरफ्तार
गोपालगंज का रण

गोपालगंज में लंबे समय से भाजपा की ओर से सुभाष सिंह जीतते रहे. उनके असमय निधन के बाद सीट खाली हुई तो भाजपा ने यहां से उनकी पत्नी को उम्मीदवार बनाया है. कुसुम देवी को सहानभूति वोट भी मिल सकती है. जबकि राजद ने यहां से मोहन प्रसाद गुप्ता को टिकट देकर जातिय गणित पर निशाना साधने की कोशिश की है.

पिछली बार दूसरे नंबर पर रहने वाले साधु यादव इस बार खुद चुनाव नहीं लड़ रहे. लेकिन उनकी पत्नी इंदिरा यादव यहां से बसपा उम्मीदवार हैं. इस क्षेत्र में सबसे अधिक मुस्लिम तो दूसरे नंबर पर यादव मतदाता अधिक हैं.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें