Loading election data...

बिहार उपचुनाव: गोपालगंज में बाहरी लोगों के लिए कड़े निर्देश जारी, पालन नहीं करने पर हो सकती है गिरफ्तारी

Bihar Upchunav 2022: गोपालगंज उपचुनाव को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. मतदान के दिन से 48 घंटे पहले ही बाहरी लोगों को जिले से बाहर निकल जाना होगा. नहीं तो उनकी मुश्किलें बढ़ सकती है. जानिये क्या निर्देश जारी किया गया...

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2022 8:31 AM

बिहार उपचुनाव (Bihar Upchunav) की तैयारी अब तेज कर दी गयी है. आगामी 3 नवबंर को प्रदेश की दो सीटों पर मतदान होना है. इनमें एक सीट गोपालगंज (Gopalganj By Election 2022) का है. जहां राजद और भाजपा के उम्मीदवार आमने-सामने है. जबकि बसपा और AIMIM के उम्मीदवार समेत कुल 9 प्रत्याशी मैदान में हैं. मतदान को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारी की जा रही है. यहां जिले से बाहर के लोगों के लिए सख्त निर्देश जारी किये गये हैं.

बाहरी व्यक्तियों के लिए निर्देश

मतदान के दिन की तैयारी को लेकर गोपालगंज जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. यह फरमान जारी कर दिया गया है कि बाहरी व्यक्तियों को मतदान से 48 घंटे पहले ही गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र को छोड़ देना होगा. अन्यथा मतदान में गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए उनकी गिरफ्तारी कर कार्रवाई की जाएगी. वहीं मतदान केंद्र के 200 मीटर के दायरे में किसी भी पार्टी का कार्यालय नहीं बनेगा.

गोपालगंज में प्रवेश के सभी मार्गों पर स्टैटिक सर्विलांस टीम तैनात

गोपालगंज में उपचुनाव तीन नवंबर को है. इसको लेकर गोपालगंज में प्रवेश के सभी मार्गों पर स्टैटिक सर्विलांस टीम की तैनाती कर दी गयी है. वहीं उन्हें निर्देश दिया गया है कि उत्तर प्रदेश, बेतिया, सिवान और मुजफ्फरपुर की दिशा से आने वाली वाहनों की सघन जांच की जाये. वाहनों की जांच का वीडियोग्राफी भी कराया जाएगा.

Also Read: बिहार उपचुनाव: गोपालगंज में 9 उम्मीदवार तो 3 लाख से अधिक मतदाता, महिला वोटरों पर रहेंगी सबकी नजर
गोपालगंज का मुकाबला

बता दें कि गोपालगंज की सीट भाजपा विधायक सुभाष सिंह के निधन के बाद खाली हुई है. बीजेपी ने उपचुनाव में उनकी पत्नी को उम्मीदवार बनाया है. राजद ने भाजपा के सामने अपना उम्मीदवार उतारा है. जबकि लालू यादव के गृह जिला में इस बार उनके साले साधु यादव ने अपनी पत्नी को बसपा के टिकट पर मैदान में उतारा है. वहीं ओवैसी की पार्टी AIMIM भी इस बार ताल ठोकने मैदान में है. कुल मिलाकर 9 उम्मीदवारों के बीच इसबार टक्कर होगी. वहीं 3 लाख से अधिक मतदाता इस क्षेत्र में हैं. जिनमें महिला और पुरुष की संख्या के बीच का अंतर काफी कम है.

Next Article

Exit mobile version