बिहार उपचुनाव: गोपालगंज में नामांकन करते ही ओवैसी के उम्मीदवार पर FIR, जानें AIMIM प्रत्याशी पर लगा आरोप

बिहार उपचुनाव: गोपालगंज उपचुनाव में नामांकन के दौरान ओवैसी की पार्टी AIMIM के उम्मीदवार अब्दुल सलाम से ऐसी चूक हो गयी कि उनपर केस दर्ज कर लिया गया. AIMIM के एंट्री लेने से गोपालगंज का उपचुनाव बेहद दिलचस्प मोड पर आ गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2022 9:35 AM

Bihar Upchunav: बिहार उपचुनाव 2022 को लेकर अब हलचल तेज हो गयी है. प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरकर ताल ठोकने लगे हैं. गोपालगंज में इस बार चुनाव बेहद दिलचस्प मोड़ पर जाता दिख रहा है. राजद और जदयू अब महागठबंधन में साथ हैं. जबकि भाजपा अब अकेले ही मैदान में उतरी है. उधर बसपा से साधु यादव की पत्नी ने मुकाबला त्रिकोणीय बनाया ही था कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने भी एंट्री मार दी. अब AIMIM प्रत्याशी के ऊपर केस दर्ज किया गया है.

AIMIM उम्मीदवार अब्दुल सलाम पर केस

गोपालगंज का उपचुनाव बेहद दिलचस्प होने वाला है. यहां भाजपा और राजद के साथ ही बसपा और एआइएमआइएम भी मैदान में है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM की एंट्री ने इस चुनाव को अब थोड़ा अधिक रोमांचक बना दिया है. गोपालगंज सदर विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम वोटरों की संख्या अधिक है. यहां बड़ी तादाद में मुस्लिम वोट पड़ते हैं. AIMIM ने अब्दुल सलाम को उम्मीदवार बनाया है जिन्होंने शुक्रवार को नामांकन किया. लेकिन नामांकन के दौरान उनकी एक गलती निर्वाचन आयोग ने पकड़ ली. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उनपर केस दर्ज किया गया.

AIMIM उम्मीदवार अब्दुल सलाम पर आरोप

AIMIM उम्मीदवार अब्दुल सलाम पर बिना अनुमति के शुक्रवार को नामांकन जुलूस निकालने का आरोप लगा है. बिहार उपचुनाव में आदर्श आचार संहिता उल्लंधन का यह मामला पहला है. बता दें कि गोपालगंज में नामांकन की प्रक्रिया संपन्न हो गई है. इस विधानसभा उपचुनाव में यहां से कुल 11 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है. अब स्क्रूटनी के बाद मतदान 3 नवंबर को होगा.

Also Read: बिहार उपचुनाव: गोपालगंज में ओवैसी ने यूं ही नहीं उतारा उम्मीदवार, समझिये AIMIM कैसे कर सकती है बड़ा खेल
AIMIM की एंट्री से मुकाबला रोमांचक

गौरतलब है कि गोपालगंज में AIMIM की एंट्री राजद की मुश्किलों को बढ़ा सकती है. यहां करीब 65 हजार के आस-पास मुस्लिम मतदाता हैं. मुस्लिम वोट को राजद के खेमे का ही समझा जाता है. अब जदयू भी आरजेडी के साथ है लेकिन AIMIM की एंट्री से अब अलग-अलग कयास लगाये जाने लगे हैं.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version