Bihar By Election Result Live: उपचुनाव में बिहार से महागठबंधन का सूपड़ा साफ, एनडीए का चारों सीट पर कब्जा

Bihar By Election Result Live: बिहार विधानसभा की चार सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम सामने आ गए हैं. सभी सीटों पर एनडीए की जीत हुई है. तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज विधानसभा क्षेत्रों में 13 नवंबर को मतदान हुआ था.

By Anand Shekhar | November 23, 2024 4:59 PM

Bihar By Election Result Live: बिहार विधानसभा की चार सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. शाम तक औपचारिक घोषणा भी कर दी जाएगी. बिहार की चारों सीटों पर एनडीए ने जीत हासिल कर ली है. 2020 के विधानसभा चुनाव में इन चार में से तीन पर राजद महागठबंधन का कब्जा था. लेकिन, इस बार हुए विधानसभा उपचुनाव में एनडीए ने चारों सीटों पर कब्जा कर लिया है. इस परिणाम से समर्थकों में खुशी की लहर है. वे होली और दीपावली एक साथ मनाने लगे हैं. इन चारों विधानसभा सीटों पर कुल 38 प्रत्याशी मैदान में थे. तरारी विधानसभा उपचुनाव में कुल 10, रामगढ़ विधानसभा में पांच, इमामगंज में नौ और बेलागंज विधानसभा उपचुनाव में 14 प्रत्याशी मैदान में थे. इस उपचुनाव में पहली बार प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज के प्रत्याशी भी मैदान में थे. हालांकि, जनसुराज के किसी भी प्रत्याशी को जीत नहीं मिली है.

लाइव अपडेट

Bihar By Election Results: इमामगंज में एनडीए की जीत

इमामगंज विधानसभा सीट पर एनडीए समर्थित प्रत्याशी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा की दीपा मांझी को जीत मिली है. दीपा मांझी ने यहां राजद उम्मीदवार रौशन मांझी को 5945 वोटों के बड़े अंतर से हराया. अंतिम राउंड की गिनती के बाद इमामगंज विधानसभा से हम उम्मीदवार दीपा कुमारी 5945 वोट से जीत हासिल की है.

रामगढ़ विधानसभा सीट से भाजपा के अशोक सिंह जीते

रामगढ़ विधानसभा सीट से भाजपा के अशोक सिंह 1362 मतों से बसपा के सतीश सिंह यादव से चुनाव जीत गए

दीपा मांझी के गोदावरी स्थित आवास पर जीत का जश्न मनाते समर्थक

दीपा मांझी के गोदावरी स्थित आवास पर जीत का जश्न मनाते समर्थक

एनडीए समर्थित हम प्रत्याशी दीपा मांझी के गोदावरी स्थित आवास पर जीत का जश्न मनाते समर्थक

बेलागंज विधानसभा उपचुनाव: जन सुराज प्रत्याशी मोहम्मद अमजद मतगणना केंद्र से बाहर निकलते. मोहम्मद अमजद पत्रकारों से बात करने से इंकार कर दिया.

Bihar By Election Result Live: रामगढ़ में बसपा पिछड़ी, बीजेपी आगे

रामगढ़ में बीजेपी और बसपा के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. उपचुनाव के 10वें राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी ने वापस बढ़त बना ली है. बीजेपी के अशोक सिंह 719 वोटों से आगे हो गए हैं. बसपा के सतीश यादव दूसरे नंबर पर हैं. आरजेडी के अजीत सिंह की हार तय मानी जा रही है

जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी

Bihar By Election Result Live: उपचुनाव में एनडीए का जलवा, आरजेडी महागठबंधन का सूपड़ा साफ

बिहार में चार सीटों पर हुए उपचुनाव के रुझान सामने आने लगे हैं. चारों सीटों पर एनडीए ने अपनी बढ़त बना ली है. जबकि वर्ष 2020 में हुए बिहार विधान सभा चुनाव में इन चार सीटों में से तीन पर आरजेडी महागठबंधन का कब्जा था. एनडीए ने महागठबंधन से तीनों सीट अपने नाम कर लिया है.

तरारी विधानसभा का रुझान सामने आते ही एनडीए समर्थक जीत का जश्न मनाते हुए

Bihar By Election Result Live: जीतनराम मांझी की बहू आगे, जगदानंद सिंह का बेटा रेस से बाहर

बिहार में विधानसभा के चार सीटों पर हुए उपचुनाव के रुझान अब सामने आने लगे हैं. अभी तक के जो रुझान सामने आए हैं उसके अनुसार तीन सीटों पर एनडीए आगे चल रही है. जबकि एक सीट पर बासपा ने अपनी बढ़त बनाये हुए है.

Bihar By Election Result Live: तरारी में सतीश सिंह यादव 3033 वोट से आगे

बहुजन समाज पार्टी के सतीश सिंह यादव चौथे राउंड में 3033 वोट से आगे चल रहे हैं. भाजपा के अशोक सिंह यहां पर दूसरे नंबर पर चल रही हैं. जबकि राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी 12306 मतों के साथ तीसरे नंबर पर चल रहे हैं.

Bihar By Election Result Live: इमामगंज से राजद प्रत्याशी रौशन मांझी के समर्थकों ने मानी हार, कांउटिंग हाल से बाहर निकले

Bihar By Election Result Live: बेलागंज उपचुनाव: तनाव की आशंका पर पुलिस बल तैनात

बेलागंज में राजद के वरीय नेता सह सांसद डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद यादव के बेटे राजद प्रत्याशी विश्वनाथ यादव की हार को देखते हुए बेलागंज में तनाव होने की आशंका, एसएसपी आशीष भारती ने एक विशेष डीएसपी को दर्जनों जवानों के साथ बेलागंज इलाके में भेजा

Bihar By Election Result Live: छठा राउंड तरारी विधानसभा उपचुनाव अपडेट

एनडीए प्रत्याशी विशाल प्रशांत - 42933 वोट

महागठबंधन प्रत्याशी राजू यादव - 32571 वोट

तीसरे नंबर पर जनसुराज उम्मीदवार- किरण सिंह

Bihar By Election Result Live: इमामगंज विधानसभा का छठा राउंड

राजद प्रत्याशी रौशन मांझी - 23439 मत मिले

एनडीए प्रत्याशी दीपा मांझी- 24992 मत मिले

जन सुराज प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र पासवान- 19078 मत मिले

Bihar By Election Result Live: इमामगंज से राजद प्रत्याशी रौशन मांझी के समर्थकों ने मानी हार, कांउटिंग हाल से बाहर निकले

Bihar By Election Result Live: बेलागंज उपचुनाव: तनाव की आशंका पर पुलिस बल तैनात

बेलागंज में राजद के वरीय नेता सह सांसद डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद यादव के बेटे राजद प्रत्याशी विश्वनाथ यादव की हार को देखते हुए बेलागंज में तनाव होने की आशंका, एसएसपी आशीष भारती ने एक विशेष डीएसपी को दर्जनों जवानों के साथ बेलागंज इलाके में भेजा

Bihar By Election Result Live: छठा राउंड तरारी विधानसभा उपचुनाव अपडेट

एनडीए प्रत्याशी विशाल प्रशांत - 42933 वोट

महागठबंधन प्रत्याशी राजू यादव - 32571 वोट

तीसरे नंबर पर जनसुराज उम्मीदवार- किरण सिंह

Bihar By Election Result Live: इमामगंज विधानसभा का छठा राउंड

राजद प्रत्याशी रौशन मांझी - 23439 मत मिले

एनडीए प्रत्याशी दीपा मांझी- 24992 मत मिले

जन सुराज प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र पासवान- 19078 मत मिले

Bihar By Election Result Live: इमामगंज में दीपा मांझी आगे

गया के इमामगंज विधानसभा सीट पर पांचवें राउंड में एनडीए प्रत्याशी दीपा मांझी आगे चल रही हैं. उन्होंने करीब 633 मतों से आगे चल रही हैं. दीपा मांझी को 20653 मत मिले हैं. जबकि चार राउंड तक आगे चल रहे आरजेडी प्रत्याशी

रौशन मांझी को पांचवें राउंड तक 20086 मत मिले हैं. जन सुराज के प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र पासवान को 15608 मत मिले हैं.

Bihar By Election Result Live: इमामगंज में दीपा मांझी आगे

गया के इमामगंज विधानसभा सीट पर पांचवें राउंड में एनडीए प्रत्याशी दीपा मांझी आगे चल रही हैं. उन्होंने करीब 633 मतों से आगे चल रही हैं. दीपा मांझी को 20653 मत मिले हैं. जबकि चार राउंड तक आगे चल रहे आरजेडी प्रत्याशी

रौशन मांझी को पांचवें राउंड तक 20086 मत मिले हैं. जन सुराज के प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र पासवान को 15608 मत मिले हैं.

Bihar By Election Result Live: इमामगंज विधानसभा सीट पर आरजेडी आगे

गया के इमामगंज विधानसभा सीट पर पहला, दूसरे, तीसरा और चौथे राउंड की गिनती के बाद राजद प्रत्याशी रौशन मांझी को 17204 मत मिले हैं जबकि एनडीए प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी को 16235 मत मिले हैं. प्रसांत किशोर की पार्टी जन सुराज के प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र पासवान को 12657 मत मिले हैं.

Bihar By Election Result Live: तरारी में बीजेपी प्रत्याशी की बढ़त बरकरार

तरारी विधानसभा उपचुनाव के चौथे राउंड में 6468 मतों से बीजेपी प्रत्याशी विशाल प्रशांत आगे चल रहे हैं. जबकि इस सीट पर भाकपा माले प्रत्याशी राजू यादव दूसरे नंबर पर हैं.

Bihar By Election Result Live: गया के बेलागंज विधानसभा सीट पर एनडीए को मिली बढ़त

गया के बेलागंज सीट पर पहले राउंड में एनडीए प्रत्याशी मनोरमा देवी आगे चल रही हैं. मनोरमा देवी जदयू की टिकट पर यहां से चुनाव लड़ रही हैं. मनोरमा देवी को पहले राउंड में 7114 वोट मिले हैं. जबकि राजद प्रत्याशी विश्वनाथ को 4721 और जन सुराज के प्रत्याशी अमजद को 842 वोट मिले हैं.

गया: बेलागंज विधानसभा दूसरा राउंड

एनडीए प्रत्याशी मनोरमा-12903

राजद प्रत्याशी विश्वनाथ - 10160

जन सुराज प्रत्याशी- अमजद -2639

Bihar By Election Result Live: गया के बेलागंज विधानसभा सीट पर एनडीए को मिली बढ़त

गया के बेलागंज सीट पर पहले राउंड में एनडीए प्रत्याशी मनोरमा देवी आगे चल रही हैं. मनोरमा देवी जदयू की टिकट पर यहां से चुनाव लड़ रही हैं. मनोरमा देवी को पहले राउंड में 7114 वोट मिले हैं. जबकि राजद प्रत्याशी विश्वनाथ को 4721 और जन सुराज के प्रत्याशी अमजद को 842 वोट मिले हैं.

गया: बेलागंज विधानसभा दूसरा राउंड

एनडीए प्रत्याशी मनोरमा-12903

राजद प्रत्याशी विश्वनाथ - 10160

जन सुराज प्रत्याशी- अमजद -2639

Bihar By Election Result Live: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी की इंट्री

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के दूसरे राउंड की गिनती के बाद बहुजन समाज पार्टी के सतीश यादव 3500 वोट से आगे चल रहे है. जबकि पहला राउंड में सतीश यादव तीसरे नंबर पर थे.

अजित सिंह 2950

अशोक सिंह 5128

सतीश कुमार7531

राज कुमार राम 157

जन सुराज 504

नोटा 126

Bihar By Election Result Live: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी की इंट्री

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के दूसरे राउंड की गिनती के बाद बहुजन समाज पार्टी के सतीश यादव 3500 वोट से आगे चल रहे है. जबकि पहला राउंड में सतीश यादव तीसरे नंबर पर थे.

अजित सिंह 2950

अशोक सिंह 5128

सतीश कुमार7531

राज कुमार राम 157

जन सुराज 504

नोटा 126

Bihar By Election Result Live: इमामगंज से राजद प्रत्याशी रौशन मांझी आगे

इमामगंज से राजद प्रत्याशी रौशन मांझी आगे चल रहे हैं. पोस्टल बैलट की गिनती के दौरान ये रूझान सामने आया है. इस सीट पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी भी मैदान में हैं. लेकिन यहां से आरजेडी आगे चल रही हैं. दूसरे नंबर पर प्रशांत किशोर के पार्टी के जितेंद्र पासवान हैं.

रोशन मांझी -6135

जितेंद्र पासवान-3468

दीपा कुमारी-3387

Bihar By Election Result Live: तरारी में विशाल प्रशांत आगे

तरारी विधान सभा उप चुनाव का मतगणना शुरु हो गया है. यहां दूसरे राउंड में बीजेपी के विशाल प्रशांत 2678 मतों से आगे हैं.

Bihar By Election Result Live: तरारी में विशाल प्रशांत आगे

तरारी विधान सभा उप चुनाव का मतगणना शुरु हो गया है. यहां दूसरे राउंड में बीजेपी के विशाल प्रशांत 2678 मतों से आगे हैं.

Bihar By Election Result Live: इमामगंज से राजद प्रत्याशी रौशन मांझी आगे

इमामगंज से राजद प्रत्याशी रौशन मांझी आगे चल रहे हैं. पोस्टल बैलट की गिनती के दौरान ये रूझान सामने आया है. इस सीट पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू भी मैदान में हैं

रोशन मांझी -6135

जितेंद्र पासवान-3468

दीपा कुमारी-3387

Bihar By Election Result Live: इमामगंज से राजद प्रत्याशी रौशन मांझी आगे

इमामगंज से राजद प्रत्याशी रौशन मांझी आगे चल रहे हैं. पोस्टल बैलट की गिनती के दौरान ये रूझान सामने आया है

Bihar By Election Result Live: इमामगंज से राजद प्रत्याशी रौशन मांझी आगे

इमामगंज से राजद प्रत्याशी रौशन मांझी आगे चल रहे हैं. पोस्टल बैलट की गिनती के दौरान ये रूझान सामने आया है. इस सीट पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी भी मैदान में हैं. लेकिन यहां से आरजेडी आगे चल रही हैं. दूसरे नंबर पर प्रशांत किशोर के पार्टी के जितेंद्र पासवान हैं.

रोशन मांझी -6135

जितेंद्र पासवान-3468

दीपा कुमारी-3387

Bihar By Election Result Live: चारों सीटों पर मतगणना शुरु, जानें कब आयेंगे रूझान…

सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. दिन में 11 बजे से मतगणना के रुझान भी सामने आने लगेंगे. तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज विधानसभा सीट पर किस प्रत्याशी की जीत होगी और कौन यहां से विधायक बनेगा, इसका फैसला आज ही हो जाएगा.

Bihar By Election Result Live जनसुराज पर सबकी निगाहें

बिहार की चार विधानसभा सीटों, रामगढ़, तरारी, बेलागंज और इमामगंज पर उपचुनाव हुआ है जिसके वोटों की गिनती शनिवार को हो रही है. इन सीटों पर राजद, भाजपा, जदयू, हम पार्टी, माले, बसपा आदि पार्टी के उम्मीदवार तो उतरे ही हैं साथ में इसकी साल बनी पार्टी जनसुराज के भी उम्मीदवार सभी सीटों पर उतरे हैं. प्रशांत किशोर ने जनसुराज पार्टी को मजबूती से बिहार में स्थापित करने के लिए काफी मेहनत की है. उन्होंने जिलों में यात्रा की और कई सम्मेलन भी किए हैं. बिहार का यह उपचुनाव जनसुराज के लिए सेमीफाइनल मैच जैसा है. इसके परिणाम जनसुराज के भविष्य को लेकर बहुत कुछ तय कर देंगे.

Bihar By Election Result Live कहां किस सीट के लिए हो रही वोटों की गिनती

बिहार विधान सभा के चार सीटों पर कुल 38 उम्मीदवारों का भाग्य दांव पर लगा है. इनकी किस्मत थोड़ी देर में खुलेगी. बेलागंज और इमामगंज विधानसभा के वोटों की गिनती गया में हो रही है. जबकि तरारी विधानसभा की मतगणना आरा में और रामगढ़ विधानसभा के वोटों की गिनती मोहनिया में हो रही है. मतगणना के लिए तमाम केंद्रों पर पूरी तैयारी चुनाव आयोग और प्रशासन की ओर से कर ली गयी है.

Bihar By Election Result Live: रामगढ़ विधानसभा एक नजर में

1- रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में मतदाताओं की संख्या- 289743

2- मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या- 168158

3- विधानसभा उपचुनाव चुनाव में पड़े मतों का प्रतिशत 58.04

4- पोल्ड इवीएम के मतों की गणना के लिए बनाये गये टेबल की संख्या-28

5- डाक से प्राप्त पोस्टल बैलेट पेपर की मतगणना के लिए बनाये गये टेबल की संख्या-15

6- मतगणना चक्र 11

7- प्रत्याशियों के नाम व पार्टी

अशोक कुमार सिंह- भाजपा

अजीत कुमार सिंह- राजद

सतीश कुमार यादव- बसपा

सुशील कुमार सिंह- जनसुराज

राजकुमार राम- राष्ट्रीय जन सम्भावना

Bihar By Election Result Live रामगढ़ विधानसभा उप चुनाव के लिए मतगणना शुरु, डीएम और एसपी कर रहे कैंप

बिहार के रामगढ़ विधानसभा के लिए मोहनिया के बाजार समिति में मतगणना केंद्र पर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. सभी पार्टियों के एजेंट मतगणना केंद्र में प्रवेश कर गए हैं. डीएम और एसपी भी यहां पर सुबह से ही कैंप कर रहे हैं. मोहनिया रामगढ़ रोड पर भारी वाहनों के परिचालन पर आज रोक लगा दी गई है. मतगणना केंद्र में उनको ही प्रवेश दिए जा रहे हैं जिनके पास पास है. प्रवेश देने से पहले उनकी सघन तलाशी ली जा रही है.

Bihar By Election Result Live कहां किस सीट के लिए हो रही वोटों की गिनती

बिहार विधान सभा के चार सीटों पर कुल 38 उम्मीदवारों का भाग्य दांव पर लगा है. इनकी किस्मत थोड़ी देर में खुलेगी. बेलागंज और इमामगंज विधानसभा के वोटों की गिनती गया में हो रही है. जबकि तरारी विधानसभा की मतगणना आरा में और रामगढ़ विधानसभा के वोटों की गिनती मोहनिया में हो रही है. मतगणना के लिए तमाम केंद्रों पर पूरी तैयारी चुनाव आयोग और प्रशासन की ओर से कर ली गयी है.

Bihar By Election Result Live जनसुराज पर सबकी निगाहें

बिहार की चार विधानसभा सीटों, रामगढ़, तरारी, बेलागंज और इमामगंज पर उपचुनाव हुआ है जिसके वोटों की गिनती शनिवार को हो रही है. इन सीटों पर राजद, भाजपा, जदयू, हम पार्टी, माले, बसपा आदि पार्टी के उम्मीदवार तो उतरे ही हैं साथ में इसकी साल बनी पार्टी जनसुराज के भी उम्मीदवार सभी सीटों पर उतरे हैं. प्रशांत किशोर ने जनसुराज पार्टी को मजबूती से बिहार में स्थापित करने के लिए काफी मेहनत की है. उन्होंने जिलों में यात्रा की और कई सम्मेलन भी किए हैं. बिहार का यह उपचुनाव जनसुराज के लिए सेमीफाइनल मैच जैसा है. इसके परिणाम जनसुराज के भविष्य को लेकर बहुत कुछ तय कर देंगे.

Bihar By Election Result Live तरारी विधान सभा उपचुनाव

Bihar By Election Result Live: विधान सभा के चारों सीटों की मतगणना थोड़ी देर में होगी शुरु

बिहार के बेलागंज, इमामगंज, तरारी और रामगढ़ सीटों पर सबकी निगाहें टिकीं हैं. सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी. निर्वाचन आयोग ने इसको लेकर अपनी तरफ से सारी तैयारी पूरी कर ली है. बिहार में हुए चारों सीटों पर 11 राउंड में वोटों की गिनती होगी. इसके लिए अलग-अलग सीटों के लिए 28-28 टेबल बनाए गए हैं.

Bihar By Election Result Live: चार विधानसभा: 12 लाख 2063 मतदाता

बिहार के चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में कुल 12 लाख दो हजार 63 मतदाताओं ने वोटिंग किए हैं. इसमें पुरुषों मतदाताओं की संख्या छह लाख 28 हजार 395 है. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या पांच लाख 73 हजार 649 है. पहली बार मतदान 7789 वोटरों ने वोट डाले हैं.

Bihar By Election Result Live: गया में मतगणना कर्मी मतगणना केंद्र में प्रवेश किए

गया में मतगणना को लेकर मतगणना कर्मी गया कॉलेज में प्रवेश करना शुरू कर दिया है. इनको संघन जांच के बाद गया कॉलेज के प्रांगण में प्रवेश कराया जा रहा है. इसको लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है. जिन्हें पास निर्गत किया गया है, वही मतगणना केंद्र के अंदर जा रहे हैं. गया में दो विधान सभा इमामगंज और बेलागंज विधानसभा के वोटो की गिनती होगी.

Bihar By Election Result Live: चार विधानसभा: 12 लाख 2063 मतदाता

बिहार के चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में कुल 12 लाख दो हजार 63 मतदाताओं ने वोटिंग किए हैं. इसमें पुरुषों मतदाताओं की संख्या छह लाख 28 हजार 395 है. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या पांच लाख 73 हजार 649 है. पहली बार मतदान 7789 वोटरों ने वोट डाले हैं.

Bihar By Election Result Live: गया में मतगणना कर्मी मतगणना केंद्र में प्रवेश किए

गया में मतगणना को लेकर मतगणना कर्मी गया कॉलेज में प्रवेश करना शुरू कर दिया है. इनको संघन जांच के बाद गया कॉलेज के प्रांगण में प्रवेश कराया जा रहा है. इसको लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है. जिन्हें पास निर्गत किया गया है, वही मतगणना केंद्र के अंदर जा रहे हैं. गया में दो विधान सभा इमामगंज और बेलागंज विधानसभा के वोटो की गिनती होगी.

Bihar By Election Result Live: तरारी में मतगणना स्थल पर बने कई काउंटर

भोजपुर के तरारी में तरारी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना थोड़ी देर में शुरु हो जायेगी. भोजपुर जिला मुख्यालय स्थित कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय में मतगणना स्थल बनाया गया है. यहां पर कई प्रकार की सुविधाओं के लिए अलग-अलग काउंटर बनाये गए हैं. मतगणना स्थल परिसर में प्रवेश के साथ ही मीडिया कर्मियों के लिए काउंटर बनाया गया है. इसके साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष, मेडिकल काउंटर, आब्जर्वर और वरीय पदाधिकारी के बैठने के साथ-साथ कंप्यूटर, कर्मचारी, फोटो स्टेट की मशीन समेत कई प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

गया जिले में बेलागंज विधानसभा व इमामगंज विधानसभा को लेकर गया कालेजा में मतगणना केंद्र बनाया गया है

गया जिले में बेलागंज विधानसभा व इमामगंज विधानसभा को लेकर गया कालेजा में मतगणना केंद्र बनाया गया है

बेलागंज विधानसभा के औवैसी जी के पार्टी के प्रत्याशी मतगणना केंद्र पर पहुंचे

भोजपुर डीएम ने मतगणना केंद्र का लिया जायजा

भोजपुर डीएम तनय सुल्तानिया शुक्रवार को आरा के प्लस टू कन्या उच्च विद्यालय प्रांगण में तरारी विधानसभा उपचुनाव के लिए बने मतगणना केंद्र पहुंचे और यहां मतगणना के लिए की गयी प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लिया. मतगणना केंद्र पहुंचे डीएम ने यहां मतगणना के लिए बनाए गए टेबल, आरओ टेबल आदि का निरीक्षण किया. इसके बाद डीएम ने मतगणना केंद्र के आसपास की गयी सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया.

निरीक्षण के दौरान डीएम ने यहां मौजूद निर्वाची पदाधिकारी सह पीरो एसडीओ अनिल कुमार समेत अन्य अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि शांतिपूर्ण और पारदर्शी मतगणना संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है. मतगणना के दौरान पूरे मतगणना केंद्र के आसपास भीड़ लगाने की अनुमति नहीं होगी. मतगणना के लिए प्रत्याशियों के अभ्यर्थियों के एजेंटों को प्रशासन की ओर से प्रवेश पत्र निर्गत किये गये हैं. बगैर प्रवेश पत्र के किसी भी व्यक्ति को मतगणना केंद्र के अंदर जाने की इजाजत नहीं होगी. मतगणना केंद्र के बाहर भी विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बलों को तैनात किया गया है.

भोजपुर डीएम ने मतगणना केंद्र का लिया जायजा

भोजपुर डीएम तनय सुल्तानिया शुक्रवार को आरा के प्लस टू कन्या उच्च विद्यालय प्रांगण में तरारी विधानसभा उपचुनाव के लिए बने मतगणना केंद्र पहुंचे और यहां मतगणना के लिए की गयी प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लिया. मतगणना केंद्र पहुंचे डीएम ने यहां मतगणना के लिए बनाए गए टेबल, आरओ टेबल आदि का निरीक्षण किया. इसके बाद डीएम ने मतगणना केंद्र के आसपास की गयी सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया.

निरीक्षण के दौरान डीएम ने यहां मौजूद निर्वाची पदाधिकारी सह पीरो एसडीओ अनिल कुमार समेत अन्य अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि शांतिपूर्ण और पारदर्शी मतगणना संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है. मतगणना के दौरान पूरे मतगणना केंद्र के आसपास भीड़ लगाने की अनुमति नहीं होगी. मतगणना के लिए प्रत्याशियों के अभ्यर्थियों के एजेंटों को प्रशासन की ओर से प्रवेश पत्र निर्गत किये गये हैं. बगैर प्रवेश पत्र के किसी भी व्यक्ति को मतगणना केंद्र के अंदर जाने की इजाजत नहीं होगी. मतगणना केंद्र के बाहर भी विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बलों को तैनात किया गया है.

उपचुनाव की चारों सीट पर एनडीए जीतेगा : मदन सहनी

समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा है कि शनिवार को झारखंड-महाराष्ट्र और बिहार विधानसभा उपचुनाव की सभी सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों की जीत होगी. मंत्री शुक्रवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. मंत्री ने कहा कि बिहार विधानसभा उपचुनाव में जनता ने गोलबंद होकर एनडीए के पक्ष में मतदान किया है. सभी चारों विधानसभा सीटों पर एनडीए की जीत पक्की है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और झारखंड में भी एनडीए का पलड़ा भारी है. महिला संवाद कार्यक्रम को फिजूलखर्ची बताना विपक्ष की ओछी मानसिकता को उजागर करता है.

महाराष्ट्र-झारखंड में बनेगी एनडीए सरकार

प्रावैधिकी व आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने कहा कि महाराष्ट्र-झारखंड में एनडीए की सरकार बनेगी. इमामगंज समेत राज्य में हुए चार विधानसभा उपचुनाव में भी एनडीए प्रत्याशियों की जीत होगी. कल आने वाला मिनी जनादेश राजद के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को जमीनी हकीकत बताने वाला होगा. उन्होंने कहा कि लाखों लोगों को सरकारी नौकरी देने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काम का झूठा श्रेय लेने और अनर्गल आरोपों का गुब्बारा फूटने वाला है. एनडीए सरकार के कार्यों से लोगों का जीवन बेहतर हुआ है.

गया में तैयार किया गया ट्रैफिक प्लान

बेलागंज व इमामगंज उप चुनाव की मतगणना शनिवार को आयोजित है. मतगणना कार्य गया कॉलेज के मानविकी भवन में किया जाना है. उक्त अवसर पर उम्मीदवार के साथ-साथ काफी संख्या में उनके समर्थकों वाहनों / पैदल मार्गों से गया कॉलेज, गया आने व काफी भीड़ होने की संभावना है. ऐसी स्थिति में आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए यातायात नियंत्रण के लिए मतगणना कार्य अवधि में ड्रॉप गेट, बैरिकेडिंग, पार्किंग स्थल व मार्ग से संबंधित ट्रैफिक प्लान तैयार कर दिया गया है.

गया में संवेदनशील स्थल पर पुलिस बल तैनात

एसएसपी ने कहा कि गया में काउंटिंग स्थल के साथ साथ विभिन्न स्थानों पर पुलिस डेप्लॉयमेंट कराये गये हैं. जरूरत के अनुसार बैरिकेडिंग की भी व्यवस्था रखी जायेगी. जिस स्थान पर नो व्हीकल जोन है, उसे पूरी अच्छी तरीके से पालन कराया जायेगा. उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों से अपील किया है कि मतगणना के अवसर पर ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है, जिसे लेकर जहां भी पार्किंग स्थल है. वहीं पर अपने वाहन को लगाये. बेवजह सड़क के किनारे अपनी गाड़ियों को बिल्कुल भी नहीं लगाये. उन्होंने यह भी कहा है कि मेन गेट पर एवं मतगणना केंद्र के परिसर में पब्लिक एड्रेस सिस्टम पूरी तरह दुरुस्त रखें.

गया कॉलेज में सुबह सात बजे से शुरू होगी काउंटिंग

सुबह सात बजे से शनिवार को मतगणना कार्य प्रारंभ हो जायेगी. मतगणना कर्मियों को शनिवार की सुबह छह बजे तक हर हाल में उपस्थित होंगे. काउंटिंग एजेंट एवं मतगणना कर्मियों को गेट नंबर एक से प्रवेश दिया जायेगा. किसी भी पदाधिकारी या कर्मियों को मतगणना परिसर में मोबाइल के साथ प्रवेश होने नहीं दिया जायेगा. मतगणना केंद्र में पूरी निगरानी बरतने के लिए पर्याप्त संख्या में वीडियोग्राफी की व्यवस्था एवं सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.

इमामगंज व बेलागंज विधानसभा उपचुनाव की काउंटिंग गया कॉलेज में शुरू की जायेगी

इमामगंज व बेलागंज विधानसभा उपचुनाव से संबंधित काउंटिंग की प्रक्रिया शनिवार की सुबह से गया कॉलेज में शुरू की जायेगी. इस बाबत चुनाव आयोग के गाइडलाइन के अनुसार काउंटिंग की प्रक्रिया कराने को लेकर शुक्रवार को डीएम डॉ त्यागराजन व एसएसपी आशीष भारती गया कॉलेज पहुंचे और गया कॉलेज को बनाये जाने वाले मतगणना सेंटर का निरीक्षण किया. साथ ही संबंधित वरीय पदाधिकारियों के साथ स्पॉट पर ब्रीफिंग करते हुए मतगणना कार्य की तैयारी का भी जायजा लिया है. डीएम ने कहा कि मतगणना के लिये 28 टेबल लगाये जायेंगे व 11 राउंड होगा. सभी 28 टेबल लगाने की पूरी तैयारी हो चुकी है.

तरारी विधानसभा उपचुनाव के मतगणना की तैयारी पूरी

तरारी विधानसभा उपचुनाव के लिए होने वाली मतगणना के लिए तैनात किए गए कर्मियों को शुक्रवार को एसडीओ आरा सदर, एसडीओ पीरो और एसपी द्वारा ब्रीफिंग की गई. ब्रीफिंग के दौरान अधिकारियों ने मतगणना कर्मियों को मतगणना से संबंधित तकनीकी जानकारी दी. इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि पारदर्शिता के साथ मतगणना का कार्य संपन्न कराना हमारी प्राथमिकता है. एएसपी ने मतगणना केंद्र की सुरक्षा में तैनात अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतगणना के दौरान मतगणना केंद्र में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की चेकिंग के बाद ही प्रवेश दें.

गया के डीएम और एसएसपी ने मतगणना केंद्र का किया निरीक्षण

इमामगंज और बेलागंज विधानसभा उपचुनाव के लिए गया कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाया गया है. शुक्रवार को डीएम डॉ त्यागराजन और एसएसपी आशीष भारती ने इसका निरीक्षण किया. जहां उन्होंने मौके पर वरीय अधिकारियों को ब्रीफिंग करते हुए मतगणना कार्य की तैयारियों की समीक्षा भी की.

Next Article

Exit mobile version