26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार उपचुनाव: तेजस्वी यादव ने गोपालगंज में RJD को दिलाया बड़ा फायदा, हार के बाद भी जानें क्या रहा खास…

बिहार उपचुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा और राजद दोनों खेमों में खुशी है. गोपालगंज का चुनाव परिणाम भाजपा के पक्ष में रहा. बीजेपी ने बाजी मारी जरुर लेकिन राजद के लिए भी यहां बहुत ऐसी वजह सामने आयी है जिससे खुश रहा जा सके.

बिहार उपचुनाव में एक सीट भाजपा तो एक सीट राजद के खाते में रही. इस उपचुनाव परिणाम में भाजपा और राजद दोनों के लिए खुशखबरी है. गोपालगंज तेजस्वी यादव का गृह जिला है. यहां सीट निकालने के लिए उन्होंने अपनी पूरी ताकत लगा दी लेकिन राजद की जीत हासिल नहीं कर सके. हालाकि गोपालगंज में राजद के लिए खुश होने की वजह भी इस परिणाम में है. ये परिणाम क्यों खास रहा, जानिये…

तेजस्वी यादव ने गोपालगंज में पसीना बहाया

गोपालगंज उपचुनाव 2022 में भाजपा की कुसुम देवी ने राजद के मोहन प्रसाद गुप्ता को सीधे मुकाबले में हरा दिया. भाजपा को गोपालगंज में 1794 वोटों से जीत मिली. गोपालगंज लालू यादव का गृह जिला है. तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री बनने के बाद गोपालगंज में आरजेडी को जीत दिलाने के मक्सद से काफी मेहनत किये. गोपालगंज में मेडिकल कॉलेज की घोषणा का फायदा भी चुनाव में खोजा जा रहा था. राजद को यहां जीत तो नहीं मिली लेकिन परिणाम से काफी राहत जरुर मिली होगी.

MY समीकरण के बिखराव का मरम्मत

गोपालगंज में सबसे अधिक मुस्लिम मतदाता हैं. राजद के कैडर वोटर माने जाने वाले यादव समुदाय भी बड़ी और निर्णायक तादाद में यहां हैं. यहां MY समीकरण के अधिकतर वोटर महागठबंधन से दूर हो चुके थे. पिछले चुनाव में भी जब कांग्रेस उम्मीदवार खड़ा हुआ तो बसपा की ओर साधु यादव के पक्ष में अधिकतर वोटर खिसक गये थे. अब उपचुनाव में हार-जीत का मामूली अंतर बताता है कि ये वोटर बड़ी तादाद में राजद की ओर शिफ्ट हुए हैं.

Also Read: Bihar: मोकामा में तीन दशक से बाहुबलियों का ही दबदबा, रॉबिनहुड बनकर जनता के बीच लोकप्रिय रहे ये नेता…
माय समीकरण 

तेजस्वी यादव माय समीकरण को यहां बहुत हद तक साधने में सफल रहे. हालाकि इसकी मदद से जीत हासिल नहीं कर सके. गोपालगंज में मुस्लिम वोटरों ने ओवैसी की पार्टी AIMIM को भी वोट किया. प्रत्याशी अब्दुल सलाम को यहां 12,212 वोट मिले. कहीं न कहीं राजद की हार में इन वोटरों की भी बड़ी भूमिका रही. लेकिन जो परिणाम आया है उससे राजद के लिए आगे बड़ी उम्मीदें रहेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें