बिहार उपचुनाव: तेजस्वी यादव की मामी गोपालगंज में RJD उम्मीदवार के लिए चुनौती, इस दल की बनीं प्रत्याशी…
बिहार उपचुनाव: गोपालगंज उपचुनाव में राजद और भाजपा प्रत्याशी के अलावा बसपा उम्मीदवार पर भी सबकी निगाहें टिकी रहेंगी. इस सीट से तेजस्वी यादव की मामी इंदिरा यादव भी ताल ठोक चुकी हैं. मुख्य चुनाव में साधु यादव मैदान में उतरे थे. अब उनकी पत्नी चुनाव लड़ेंगी.
बिहार में विधानसभा उपचुनाव का एलान हो गया है. प्रत्याशियों ने अपना नामांकन शुरू कर दिया है. हाल में खाली हुए गोपालगंज और मोकामा की सीट पर चुनाव होना है. बिहार में सियासी उलटफेर के बाद अब जदयू महागठबंधन का हिस्सा है. विधानसभा चुनाव में जहां भाजपा और जदयू साथ मिलकर चुनावी मैदान में उतरी वहीं अब उसी सीट पर उपचुनाव में दोनों एक-दूसरे की विरोधी है. गोपालगंज लालू यादव का गृह जिला है. राजद ने यहां से मोहन प्रसाद गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है. जबकि अब इसी सीट पर राबड़ी देवी की भाभी यानी साधु यादव की पत्नी इंदिरा यादव भी ताल ठोक चुकी हैं.
बसपा उम्मीदवार बनकर मैदान में उतरीं तेजस्वी की मामी
गोपालगंज विधानसभा सीट पर जीत दर्ज करने के लिए राजद तमाम ताकतें झोंक रही है. गोपालगंज सीट पिछले 4 चुनाव से भाजपा के कब्जे में रहा है. यहां से सुभाष सिंह लगातार जीत दर्ज करते रहे. उनके असमय निधन के बाद ये सीट खाली हुई तो भाजपा ने सुभाष सिंह की पत्नी कुसुम देवी को ही उम्मीदवार बनाया है. जबकि राजद ने मोहन प्रसाद गुप्ता पर दांव खेला है. इसी बीच अब साधु यादव की पत्नी इंदिरा यादव भी बसपा उम्मीदवार बनकर मैदान में उतर चुकी हैं. जिससे विधानसभा का उपचुनाव दिलचस्प होता जा रहा है.
साधु यादव की पत्नी पहले भी लड़ चुकी हैं चुनाव
भाजपा और महागठबंधन उम्मीदवारों के बीच डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मामी इंदिरा यादव हाथी पर सवार होकर उतरी हैं. बसपा से इंदिरा यादव बुधवार को नामांकन कर रही हैं. इंदिरा यादव गोपालगंज के पूर्व सांसद अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव की पत्नी हैं. वे दूसरी बार विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं. इसके पहले वो 2005 में निर्दलीय चुनाव लड़ चुकी हैं.
Also Read:
बिहार उपचुनाव: BJP ने गोपालगंज में कुसुम देवी पर ही क्यों खेला दांव? जानें इस सीट का सियासी इतिहास
दूसरे नंबर पर रहे थे साधु यादव
यह सीट पर पिछली बार मुख्य चुनाव में कांग्रेस के खाते में गयी थी. पिछली बार हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी रहे सुभाष सिंह को 77791 वोट मिले थे, वहीं बसपा के प्रत्याशी पूर्व सांसद साधु यादव को 41039 वोट मिले थे. वहीं, महागठबंधन से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे बिहार के पूर्व सीएम अब्दुल गफूर के पोते आसिफ गफूर को महज 36460 वोट मिले थे. इस तरह से महागठबंधन के उम्मीदवार तीसरे नंबर पर रहे थे.
गोपालगंज में मायका और ससुराल
इंदिरा यादव का ससुराल फुलवरिया प्रखंड के सेलार कला गांव में है. मायका गोपालगंज विधानसभा के अरार मोहल्ले में है.लिहाजा गोपालगंज के मिजाज को बखूबी तौर पर जानती हैं, भोजपुरी, हिंदी और अंग्रेजी तीनों भाषा में निपुण हैं. इंदिरा यादव बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मामी हैं. हालाकि कभी लालू यादव के बेहद करीब रहे साधु यादव की अब लालू परिवार से दूरी बन गयी है.
Published By: Thakur Shaktilochan