पटना. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेइइ मेन (तीसरे सत्र) अप्रैल 2021 का रिजल्ट शुक्रवार की देर रात जारी कर दिया. इसमें वैभव विशाल ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल कर बिहार का परचम लहराया है.
वैभव विशाल जेइइ मेन अप्रैल 2021 के नेशनल टॉपर के साथ-साथ बिहार टॉपर भी हैं. जेइइ मेन अप्रैल 2021 सत्र में 17 स्टूडेंट्स ने 100 एनटीए स्कोर हासिल किया है. इसमें वैभव विशाल को पांचवां स्थान प्राप्त हुआ है. वहींस्टेट वाइज 48 स्टूडेंट्स का लिस्ट जारी किया गयी है जिसमें बिहार के वैभव विशाल शामिल हैं.
अन्य कोई भी कैटोगरी में बिहार के कोई भी स्टूडेंट्स ने जगह नहीं बनायी है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट एनटीए की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. जेइइ मेन के स्कोर के आधार पर ही देश के 31 एनआइटी सहित देश के अन्य प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन का मौका मिलेगा.
जेइइ-मेंस में 17 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में 100 पर्सेंटाइल हासिल किये हैं. शत-प्रतिशत पर्सेंटाइल प्राप्त करने वालों में आंध्र प्रदेश के कर्णम लोकेश, दुग्गनेनी वेंकट पनीश, पासला वीरा शिवा व कंचनपल्ली राहुल नायडू बिहार के वैभव विशाल, राजस्थान के अंशुल वर्मा, दिल्ली के रुचिर बंसल और प्रवर कटारिया हरियाणा के हर्ष और अनमोल, कर्नाटक के गौरव दास, तेलंगाना के पोलु लक्ष्मी साईं लोकेश रेड्डी, मादुर आदर्श रेड्डी और वेलावली वेंकट के अलावा उत्तर प्रदेश से पाल अग्रवाल और अमैया सिंघल शामिल हैं.
जेइइ -मेंस के तीसरे सत्र का आयोजन इस वर्ष जुलाई में किया गया था. इसके लिए 7.09 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. यह परीक्षा पहले इस वर्ष अप्रैल में होनी थी, लेकिन कोरोना के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.
Posted by Ashish Jha