Bihar: Valmiki Tiger Reserve के पास खेत में काम कर रही थी महिला, अचानक सामने आ गया बाघ और फिर…
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो अंतर्गत हरनाटांड़ वन क्षेत्र के बैरिया काला गांव के समीप खेत में धान की सोहनी करने गई एक महिला पर हमला कर बाघ ने मार डाला. दो माह में बाघ के हमले से हुई दूसरी मौत. वनकर्मियों की टीम घटना की जांच कर रही है.
Valmiki Tiger Reserve वन प्रमंडल दो अंतर्गत हरनाटांड़ वन क्षेत्र के बैरिया काला गांव के समीप खेत में धान की सोहनी करने गई एक महिला पर हमला कर बाघ ने मार डाला. हमला उस समय किया गया जब महिला अपने खेत में सोहनी के लिए गयी थी. मृत महिला की पहचान बैरिया काला गांव निवासी गुदराम महतो की 40 वर्षीय पत्नी गुलबदनी देवी के रूप में की गई है. मामले की सूचना मिलते ही लौकरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी तथा वन विभाग की टीम का इंतजार की जा रही थी.
दो माह में बाघ के हमले से दूसरी मौत
घटना को लेकर बैरिया काला गांव के लोगों आक्रोशित हो गए हैं. विरोध करते हुए लोगों ने बताया कि बैरिया काला गांव सरेह में दो माह के अंदर बाघ के हमला में दो लोगों की मौत हो गई है. इसके बावजूद भी वन विभाग की ओर से वनकर्मियों की कोई भी पेट्रोलिंग नहीं कराई जाती है. बैरिया काला गांव व सरेहों में आये दिन बाघ की चहलकदमी होते रहता है. जिससे लोगों में डर का माहौल बना होता है. लेकिन वन विभाग की ओर से घटना के बाद एक दो दिनों तक पेट्रोलिंग करा कर बंद कर दिया जाता है.
आक्रोशित लोगों को समझाने की हो रही कोशिश: थानाध्यक्ष
इधर इस संबंध में लौकरिया थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया घटनास्थल पर पुलिस टीम के साथ पहुंचा गया है तथा आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है. वन विभाग की टीम को आने के बाद घटनास्थल से महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा.
वनकर्मियों की टीम कर रही जांच
इस संबंध में वीटीआर के वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक डॉ. नेसामणी के ने बताया कि हरनाटांड़ वन क्षेत्र के बैरिया काला सरेह में बाघ की हमला में महिला की मौत की सूचना मिली है. सूचना को गंभीरता से लेते हरनाटाड़ वन क्षेत्र अधिकारी के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है तथा घटना की जांच करने के लिए बोला गया है. निदेशक ने बताया कि गश्ती में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.