9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: सम्राट चौधरी के स्वागत कार्यक्रम में पहुंचे BJP के कई दिग्गज, ऐसे तय हुआ 40 सीटों पर जीत का फार्मूला

बिहार में भाजपा (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chowdhary) के दिल्ली से पटना पहुंचते ही राजनीति गरम हो गयी. पटना एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ. एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने के लिए पार्टी के कई दिग्गज नेता मौजूद थे.

बिहार में भाजपा (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chowdhary) के दिल्ली से पटना पहुंचते ही राजनीति गरम हो गयी. पटना एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ. एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने के लिए पार्टी के कई दिग्गज नेता मौजूद थे. इस दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि सम्राट चौधरी को पार्टी के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में मनोनित किया गया है. इसे लेकर जनता और कार्यकर्ताओं में काफी उमंग. उन्होंने कहा कि बिहार में बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव में 40 सीटों पर जीतेगी.

बीजेपी मुख्यालय में आयोजित हुआ स्वागत कार्यक्रम

सम्राट चौधरी के बिहार आगमन पर प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने सम्राट चौधरी को गुलाब का फूल देकर और मखाने की माला पहनायी. पार्टी विधायक बाबूलाल प्रसाद के द्वारा 20 क्विंटल लड्डू बनवाया गया. वहीं, कार्यकर्ता हाथी-घोड़ा और बैंडबाजे के साथ परेड करते हुए पार्टी कार्यालय पहुंचे. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री शहनाज हुसैन भी मौजूद थे. उन्होंने दावा किया कि बिहार में बीजेपी 40 में से 40 सीटों पर बड़े अंतर से जीत दर्ज करेगी.

Also Read: जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने ‍भाजपा से किया तीखा सवाल, नीतीश के डीएनए पर सवाल खड़ा करना क्या था
प्रदेश उपाध्यक्ष रह चुके हैं सम्राट चौधरी

सम्राट चौधरी बिहार में बीजेपी के कदावर नेता हैं. वो पहले भी पार्टी में प्रदेश उपाध्यक्ष रह चुके हैं. इसके साथ ही, 1999 में कृषि मंत्री और 2014 में शहरी विकास और आवास विभाग के मंत्री पद की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. उन्होंने 2014 में राष्ट्रीय जनता दल का साथ छोड़कर JDU का दामन थाम लिया था. इसके बाद 2018 में वो भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. इसके बाद से उनके कद में लगातार इजाफा हो रहा है. बताया जाता है कि वो कभी राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के करीबी भी रहे थे.

Also Read: दादा बनते लालू यादव को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, इस मामले में अदालत ने CBI की मांग ठुकराई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें