बिहार विधान परिषद चुनाव: CCTV से भी होगी वज्रगृह की निगरानी, लगेंगे एक दर्ज़न कैमरे

सीवान स्थानीय प्राधिकार विधान परिषद चुनाव के दौरान वज्रगृह की चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. मुख्य द्वारा पर दो, अंदर चार और वज्र गृह की चारों ओर छह कैमरे लगाये जायेंगे. एमएलसी चुनाव में मतपेटी जमा करने के समय भी ऑन रहेंगे कैमरे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 2, 2022 11:42 AM

सीवान स्थानीय प्राधिकार विधान परिषद चुनाव के दौरान वज्रगृह की चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. मुख्य द्वारा पर दो, अंदर चार और वज्र गृह की चारों ओर छह कैमरे लगाये जायेंगे. मतगणना के दौरान वेबकास्टिंग भी की जायेगी, जिसके माध्यम से पूरे संसार के लोग सीवान स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद चुनाव के नतीजों के बारे में पल-पल की जानकारी ले सकेंगे. वेबकास्टिंग गूगल प्लेटफाॅर्म से प्रसारित होगा.

वेबकास्टिंग के लिए हर टेबल के समक्ष दो-दो कैमरे लगाने की योजना है. हालांकि इसमें बढ़ोतरी भी की जा सकती है. वज्रगृह की सुरक्षा सीसीटीवी से की जानी है, जिसके तहत 12 कैमरे लगाये जायेंगे. सुरक्षा बलों के अलावा मतपेटी की सुरक्षा के लिए कैमरे लगाये जा रहे हैं. कैमरे की निगरानी में सुरक्षा बल भी होंगे इसलिए किसी तरह की असुरक्षा का बोध नहीं होगा.

मतपेटी जमा करने के समय भी मुख्य द्वारा और वज्रगृह के अंदर तक के दृश्य सीसीटीवी की निगरानी में रहेगी. किसी तरह की शिकायत की कोई गुंजाइश न रहे इसके लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर सारी व्यवस्था जिला निर्वाचन विभाग द्वारा की जा रही है. उपनिर्वाचन पदाधिकारी अनिल राय के अनुसार चुनाव आयोग के हरेक निर्देश का सख्ती से पालन किया जा रहा है. किसी प्रकार की कमी नहीं रहेगी. प्रेक्षक और माइक्रो ऑब्जर्वर सभी तैयारियों का निरीक्षण करके जायजा लेने के लिए हर केंद्र तक पहुंच रहे हैं.

19 मतदान केंद्रों के लिए पीठासीन पदाधिकारियों और पीसीसीपी दल का गठन कार्य पूरा हो चुका है. मतपत्र-मतपेटी लेकर पीसीसीपी दल जायेगा और मतदान के बाद पीठासीन पदाधिकारी के साथ पीसीसीपी दल वज्र गृह सह मतगणना स्थल तक लाकर जमा करायेंगे. उपनविर्चान पदाधिकारी अनिल कुमार राय का कहना है कि दो अप्रैल तक आंतरिक प्रबंधन से जुड़े सभी कार्य पूरे हो जायेंगे. तीन अप्रैल को शाम तक सभी प्रखंड मुख्यालयों में पीसीसीपी मतपत्र-मतपेटी पहुंचा देगा. प्रशिक्षण कार्य पहले ही पूरा कर लिया गया है इसलिए किसी पदाधिकारी को परेशानी नहीं होगी.

Next Article

Exit mobile version