बिहार विधानसभा: नीतीश कुमार की एंट्री पर भाजपा ने जय श्री राम के नारे लगाए,माले ने अदाणी मुद्दे पर BJP को घेरा
बिहार विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो गया. पहले दिन भाजपा और महागठबंधन के नेता एक दूसरे दलों पर हमलावर रहे. भाजपा ने जहां भाजपा को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर घेरा तो महागठबंधन की ओर से माले ने अंबानी व अदाणी को लेकर भाजपा पर हमले किये.
बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर के संबोधन के साथ विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत हुई. सूबे में हुए सियासी उलटफेर के बाद अब भाजपा विपक्ष में बैठी है. वहीं बजट सत्र शुरू होने से ठीक पहले भाजपा और महागठबंधन एक दूसरे के ऊपर हमलावर दिखी. एक ओर जहां माले ने सदन के बाहर अदाणी के मामले को लेकर बैनर दिखाए और नारेबाजी की वहीं भाजपा ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार पर हमला किया.
बिहार विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले विधानमंडल परिसर में माले ने प्रदर्शन किया. माले नेताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर भाजपा को घेरा. विधानमंडल पोस्टर में अदाणी और अंबानी से जुड़ा बैनर लेकर खड़े माले नेताओं ने नारेबारी की और सरकार से सवाल किए. पोस्टर में अंबानी व अदाणी के मालामाल होने और जनता के बेहाल होने की बात लिखी गयी थी. हिडन वर्ग की रिपोर्ट पर सरकार से सवाल किए गए.
वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब विधानमंडल आए तो भाजपा ने नारेबाजी शुरू कर दी. कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा हमलावर दिखी. नीतीश कुमार जब राज्यपाल के साथ सदन में प्रवेश किए तो भाजपा नेताओं ने जय श्री राम के नारे लगाने शुरू किए. इस दौरान नीतीश कुमार ने किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी.