Bihar By Election: बिहार समेत 6 राज्यों में उपचुनाव का एलान निर्वाचन आयोग की ओर से कर दिया गया है. बिहार के गोपालगंज और मोकामा सीट पर चुनाव का बिगुल बजा है. चुनाव आयोग ने नामांकन से लेकर मतगणना तक की तिथि जारी कर दी है. 3 नवंबर को दोनों सीटों पर वोट डाले जाएंगे जबकि 6 नवंबर को मतगणना होगी और परिणाम सामने आएगा.
बिहार की दो सीटों पर फिर से चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव होता है. काफी समय से ये कयास लगाये जा रहे थे कि दोनों सीटों पर उपचुनाव जल्द ही होगा. वहीं अब बिगुल बजते ही सियासी दल अपनी तैयारी में लग जाएंगे.
![बिहार में उपचुनाव का एलान, मोकामा व गोपालगंज में 3 नवंबर को मतदान, जानें कब आएगा रिजल्ट 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/310c7f98-db1f-4f5e-af1f-f9a0a6494029/WhatsApp_Image_2022_10_03_at_12_14_46_PM.jpeg)
बिहार के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा, हरियाणा, तेलंगाना में भी उपचुनाव होने जा रहा है. चुनाव आयोग ने आगामी 3 नवंबर को मतदान की तिथि तय की है. एक ही दिन सभी राज्यों में वोट डाले जाएंगे. वहीं मतगणना की तिथि 6 नवंबर तय की गयी है. 8 नवंबर से पहले चुनाव की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगा.
मोकाम सीट पर राजद के उम्मीदवार रहे अनंत सिंह ने जीत दर्ज की थी. लेकिन अनंत सिंह को AK-47 बरामदगी मामले में सजा का एलान होने के बाद उनकी विधायकी समाप्त कर दी गयी. जिसके बाद यह सीट खाली हुई और अब इस सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है.
बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह के निधन के बाद गोपालगंज की सीट खाली हो गयी. गोपालगंज लालू यादव का गृह जिला है और अभी सूबे में महागठबंधन की सरकार भी है. इस सीट पर भाजपा की भी नजर है. गोपालगंज सीट पर कड़ी टक्कर की उम्मीद है.
Posted By: Thakur Shaktilochan