9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‍Bihar Vidhan Sabha में 23 समितियों का हुआ गठन,पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर लोक लेखा समिति के सभापति बने

Bihar Vidhan Sabha की नयी समितियां गठित कर दी गयी है. एकमात्र विपक्षी पार्टी भाजपा के छह वरिष्ठ नेताओं को विभिन्न समितियों के सभापति का पद मिला है. वहीं सदन की सबसे बड़ी पार्टी राजद के भी आधा दर्जन से अधिक नेताओं को सभापति की कुरसी दी गयी है.

Bihar Vidhan Sabha की नयी समितियां गठित कर दी गयी है. एकमात्र विपक्षी पार्टी भाजपा के छह वरिष्ठ नेताओं को विभिन्न समितियों के सभापति का पद मिला है. वहीं सदन की सबसे बड़ी पार्टी राजद के भी आधा दर्जन से अधिक नेताओं को सभापति की कुरसी दी गयी है. पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को लोक लेखा समिति का सभापति बनाया गया है. वहीं भाजपा नेता और पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा शून्य काल समिति के सभापति मनोनीत किये गये हैं. कुल 23 समितियां गठित की गयी है. विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को नियम, सामान्य प्रयोजन एवं विशेषाधिकार समिति का सभापति बनाया गया है.

Undefined
‍bihar vidhan sabha में 23 समितियों का हुआ गठन,पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर लोक लेखा समिति के सभापति बने 2
RJD के भाई वीरेंद्र को प्राक्कलन समिति का सभापति बने

RJD के भाई वीरेंद्र को प्राक्कलन समिति का सभापति बनाया गया है. वहीं सरकारी उपक्रम संबंधित समिति के सभापति जदयू के पूर्व मंत्री हरिनारायण सिंह को बनाया गया है. प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति का सभापति जदयू के ही अमरेंद्र कुमार पांडे को बनाया गया है. जबकि प्रत्यायुक्त समिति का सभापति कांग्रेस के अजीत शर्मा को बनाया गया है. पर्यटन उद्योग संबंधी समिति के सभापति भाकपा माले के सत्यदेव राम को बनाया गया है. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण समिति का सभापति बनाया गया है. पूर्व डिप्टी सीएम रेणू देवी को पुस्तकालय समिति का सभापति बनाया गया है.

नंदकिशाेर यादव को आंतरिक संसाधन समिति के सभापति का पद

राजद के मोहम्मद निहालुद्दीन को निवेदन समिति का सभापति बनाया गया है.कृषि उद्योग विकास समिति का सभापति भाकपा माले के सुदामा प्रसाद, राजकीय आश्वासन समिति का सभापति का पद जदयू के दामोदर रावत, आवास समिति का सभापति अशोक कुमार चौधरी, आंतरिक संसाधन एवं केंद्रीय सहायता समिति का सभापति नंदकिशोर यादव को बनाया गया है. याचिका समिति का सभापति राजद के भारत भूषण मंडल एवं संगीता कुमारी को महिला एवं बाल विकास समिति का सभापति बनाया गया है.

पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव को जिप एवं पंचायत समिति का प्रमुख

जदयू के वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव को जिला परिषद एवं पंचायत समिति का सभापति बनाया गया है. कृष्ण कुमार ऋषि को गैर सरकारी विधेयक एवं संकल्प समिति का सभापति बनाया गया है. प्रहलाद यादव को पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति का सभापति, जबकि पूर्व मंत्री प्रेम कुमार को बिहार विरासत विकास समिति का सभापति, भूदेव चौधरी को आचार समिति और शकील अहमद अल्पसंख्यक कल्याण समिति का सभापति बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें