20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से बिहार विधानसभा की दो सीटों पर नामांकन, शशिभूषण हजारी व मेवालाल चौधरी के निधन से खाली हुई हैं दोनों सीटें

बिहार विधानसभा की दो सीटों कुशेश्वरस्थान और तारापुर में होनेवाले उपचुनाव को लेकर शुक्रवार से नामांकन का काम शुरू हो जायेगा. इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों को आठ अक्तूबर तक नामांकन करने का मौका मिलेगा.

पटना. बिहार विधानसभा की दो सीटों कुशेश्वरस्थान और तारापुर में होनेवाले उपचुनाव को लेकर शुक्रवार से नामांकन का काम शुरू हो जायेगा. इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों को आठ अक्तूबर तक नामांकन करने का मौका मिलेगा. दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 30 अक्तूबर को मतदान होगा, जबकि मतों की गिनती दो नवंबर को होगी. कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा आम चुनाव 2020 में जदयू के प्रत्याशियों ने सफलता पायी थी.

कुशेश्वर स्थान विधानसभा क्षेत्र से जदयू के शशिभूषण हजारी, जबकि तारापुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू के मेवालाल चौधरी के निधन के बाद दोनों विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव कराया जा रहा है. विधानसभा चुनाव 2020 में कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र से मैदान में कुल 16 प्रत्याशी थे. यहां पर कुल मतदाताओं की संख्या दो लाख 50 हजार 786 थी, जबकि चुनाव में कुल एक लाख 36 हजार 481 मतदाताओं ने भाग लिया था. यहां पर 2020 के चुनाव में कुल 54.42 प्रतिशत मतदान हुआ था.

यहां के मतदाताओं ने जदयू प्रत्याशी शशिभूषण हजारी के पक्ष में कुल 53980 वोट (39.55 प्रतिशत) पड़े थे. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के अशोक कुमार को 46758 वोट (34.26 प्रतिशत) वोट मिला था. इस विधानसभा क्षेत्र में तीसरे स्थान पर लोजपा की पूनम कुमारी रहीं ,जिनको 13362 मत (9.79 प्रतिशत) वोट मिला था. तारापुर विधानसभा चुनाव 2020 में कुल 26 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे.

इनके किस्मत का फैसला कुल तीन लाख 17 हजार 340 मतदाताओं को करना था. इस विधानसभा क्षेत्र में तब एक लाख 74 हजार 547 मतदाताओं (55 प्रतिशत) ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. तारापुर विधानसभा चुनाव 2020 में जदयू के मेवालाल चौधरी को कुल 64468 मत (36.93 प्रतिशत) प्राप्त हुए थे. यहां से उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के दिव्या प्रकाश को कुल 57243 मत (32.8 प्रतिशत) प्राप्त हुआ था. यहां से लोजपा की प्रत्याशी मीना देवी को कुल 11264 मत (6.45 प्रतिशत) मत प्राप्त हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें