बिहार विधानसभा: वेल में उतकर माले का हंगामा, भाजपा ने अपराध-भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाकर हल्ला बोला
बिहार विधानसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान गुरुवार को भी हंगामा जोरदार हुआ. माले विधायक भाजपा के खिलाफ नारेबाजी कर वेल में उतर आए जबकि भाजपा ने अपराध-भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाकर हल्ला बोला.
विधानसभा की कार्यवाही गुरुवार को शुरू हुई तो भाजपा अपराध और भ्रष्टाचार मामले को लेकर बिहार सरकार पर हमलावर दिखी. बीजेपी ने सरकार पर आरोप लगाया तो राजद विधायक की ओर से विरोध प्रकट किया गया. वहीं महागठबंधन की घटक दल माले के विधायक नारेबाजी करने लगे और वेल में उतरकर आ गए. भाजपा का विरोध माले ने जमकर किया.
माले ने भाजपा को निशाने पर लिया
माले ने तमिलनाडु मुद्दे पर भाजपा को निशाने पर लिया और गलत जानकारी फैलाकर माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए नेता प्रतिपक्ष से माफी की मांग की. माले विधायकों ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने तमिलनाडु मामले में अफवाह फैलाने की कोशिश की. फर्जी वीडियो को आधार बना लिया गया और दो राज्यों के बीच नफरत फैलाने की कोशिश की गयी. उन्होंने विजय सिन्हा से माफी मांगने की अपील की. वहीं नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ये लोग भ्रष्टाचार से ध्यान हटाने ऐसा कर रहे हैं.
Also Read: तेजस्वी यादव को गिरफ्तारी की थी आशंका? CBI ने बताया क्यों पेश होना हर हाल में है जरूरी..
राजद का ट्वीट विवाद
बता दें कि राजद का ट्वीट भी इन दिनों विवाद का विषय बना हुआ है. लालू परिवार को मिले जमानत के बाद बुधवार को विधानमंडल परिसर में राजद की ओर से लड्डू बांटने के दौरान आरजेडी और बीजेपी नेता आपस में उलझ गए थे. इसी प्रकरण में राजद ने एक ट्वीट किया कि क्या देशी घी के लड्डू कुत्तों को हजम होता है. जिसके बाद अब भाजपा और राजद के नेताओं की तीखी प्रतिक्रियाएं एक दूसरे के लिए इस प्रकरण में आ रही हैं.
भाजपा का विरोध प्रदर्शन
बिहार विधानसभा परिसर में भाजपा विधायकों ने सरकार का विरोध किया. निशाने पर तेजस्वी यादव रहे. इस दौरान भाजपा विधायकों ने अपने हाथों में पट्टी ले रखी थी जिसपर चारा घोटाला, रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले वगैरह का जिक्र करके लालू परिवार व खासकर तेजस्वी यादव को निशाना बनाया गया. तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग भाजपा कर रही थी. वहीं शिक्षा मंत्री से भी इस्तीफे की मांग की जा रही थी.
Published By: Thakur Shaktilochan