‘बेटा के बाद अब दामाद को मारेंगे..’ बिहार विधानसभा में गूंजा कांटी हत्याकांड, मंत्री को बर्खास्त करने की मांग
बिहार विधानसभा में मुजफ्फरपुर के कांटी में हुए राहुल सहनी हत्याकांड का मामला गूंजा. इस दौरान भाजपा ने सरकार के मंत्री इसराइल मंसूरी को निशाने पर लिया और पीड़ित परिवार को धमकाने का भी आरोप लगाया. मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की गयी.
बिहार विधानसभा में शुक्रवार को बजट सत्र के दौरान मुजफ्फरपुर के कांटी में राहुल सहनी की हत्या का मामला उठाया और मंत्री इसराइल मंसूरी को निशाने पर लिया. भाजपा ने शुक्रवार को राहुल सहनी की मौत का मामला सदन में उठाया और सराकर से कार्रवाई को लेकर जवाब मांगा. वहीं मंत्री के द्वारा पीड़ित परिवार को डराने का भी आरोप लगाया. भाजपा ने मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की.
सदन में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने इस मुद्दे को उठाया और मंत्री इसराइल मंसूरी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि कांटी के इस हत्याकांड में सरकार ने अबतक कुछ नहीं किया. मृतका की माता मंजू देवी थाने में बैठी हुई है. सरकार के मंत्री पर गंभीर आरोप लगाते हुए विजय सिन्हा बोले कि रात में उसके घर पर धमकी मिली है कि बेटा के बाद अब दामाद की हत्या करेंगे.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने तब सदन में तमाम कागजात लिए थे. सरकार के मंत्री इसराइल मंसूरी के लोगों के द्वारा धमकी दी जा रही है. उस कागज पर क्या कार्रवाई की गयी. मंत्री पर FIR दर्ज करके उन्हें पद से हटाने की बात क्यों नहीं हुई है. विजय सिन्हा को उनके संबोधन के दौरान स्पीकर ने उन्हें अपनी जगह पर बैठने को कहा तो दोनों पक्षों में बहस शरु हो गयी.