बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू, पहले दिन द्वितीय अनुपूरक बजट पेश कर तीन संशोधन विधेयक लाये गये
बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र मंगलवार को शुरू हो गया. पांच दिनों के इस संक्षिप्त सत्र के पहले दिन वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने 2022-23 के लिए 19048.98 करोड़ रुपये का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया गया.
पटना: बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र मंगलवार को शुरू हो गया. पांच दिनों के इस संक्षिप्त सत्र के पहले दिन वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने 2022-23 के लिए 19048.98 करोड़ रुपये का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया गया.
बिहार माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक 2022 पेश किया गया
इसके साथ ही वित्त मंत्री द्वारा सदन में बिहार माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक 2022 पेश किया गया. विधानसभा सदस्यों के बीच दो अन्य विधेयकों की कॉपी भी बाटी गयी. इनमें बिहार विशेष न्यायालय (संशोधन) विधेयक 2022 और बिहार लोकायुक्त (संशोधन) विधेयक 2022 प्रमुख हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष का किया अभिवादन
इसके पहले सदन के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी और विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर के कक्ष में जाकर उनका अभिवादन किया. इस दौरान उप मुख्यमत्री तेजस्वी यादव और संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी मौजूद रहे.
पांच दिनों तक चलेगा सत्र
बता दें कि बिहार विधानसभा का यह सत्र 5 दिनों तक चलेगा. कल 15 दिसंबर को राजकीय विधेयक और अन्य राजकीय कार्य सदन में किए जाएंगे. 16 दिसंबर को वित्तीय वर्ष 2022-23 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी पर वाद विवाद, मतदान और उससे संबंधित विनियोग विधेयक पास किए जाएंगे. हालांकि, 17 और 18 दिसंबर को सदन की कार्रवाई नहीं होगी. वहीं, 19 दिसंबर को गैर सरकारी सदस्यों के सरकारी संकल्प विधानसभा में लाए जाएंगे.