22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Vidhansabha: हंगामेदार होगा शीतकालीन सत्र! CM नीतीश ने की विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात

Bihar Vidhansabha: बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. सत्र शुरू होने से ठीक पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव से मुलाकात कर उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट किया है.

Bihar Vidhansabha: बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. सत्र शुरू होने से ठीक पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव से मुलाकात कर उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट किया है. उसके बाद विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह से भी उनके कक्ष में जाकर मुलाकात की और पुष्प गुच्छ भेंट किया.

Vidhansabha
विधानपरिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह से मिले नीतीश

बता दें कि बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र पांच दिनों तक चलेगा. जिसका आज पहला दिन है. विधानमंडल आने पर जनता दल यूनाइटेड के कई नेताओं ने नीतीश कुमार का स्वागत किया है. विजय चौधरी, अशोक चौधरी और श्रवण बिहार विधानसभा में पहले से मौजूद थे. उनलोगों ने सीएम नीतीश का स्वागत किया.

Also Read: छपरा में अवैध खनन के खिलाफ हेलीकॉप्टर से छापेमारी, 3 हजार ट्रक बालू जब्त, थानेदार पर भी गिरेगी गाज

हंगामेदार होगा शीतकालीन सत्र

उपचुनाव के परिणाम एनडीए के पक्ष में रहे हैं. ऐसे में एनडीए खेमा में खुशी का माहौल है. साथ ही सत्ता पक्ष के पास सदन में यह कहने के लिए है कि जनता ने नीतीश सरकार पर भरोसा जताया है. तेजस्वी सहित विपक्ष को पूरी तरह से नकार दिया है. हालांकि कुछ विपक्षी विधायकों ने कहा कि वे ‘महिलाओं पर अत्याचार’, जीविका स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को कम पारिश्रमिक दिए जाने और कुछ सूक्ष्म वित्त कंपनियों द्वारा ग्रामीण महिलाओं के ‘आर्थिक शोषण’ के मुद्दों पर भी राज्य सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें