Bihar: विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा का बड़ा आरोप, सत्ता पक्ष के लोग दे रहे थे गाली, भारी हंगामा
Bihar: विधानसाभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सत्ता पक्ष पर बड़ा और गंभीर आरोप लगाया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने प्रश्न काल के दौरान कहा कि सत्ता पक्ष के विधायकों के द्वारा उन्हें गालियां दी जा रही है. उन्हें बोलने से रोका जा रहा है.
Bihar: विधानसाभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सत्ता पक्ष पर बड़ा और गंभीर आरोप लगाया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने प्रश्न काल के दौरान कहा कि सत्ता पक्ष के विधायकों के द्वारा उन्हें गालियां दी जा रही है. उन्हें बोलने से रोका जा रहा है. इसके बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने सामने हो गयी. फिर मामला काफी ज्यादा बढ़ गया. भाजपा नेता और राजद के विधायक आमने सामने खड़े हो गए और विवाद करने लगे. ऐसे में अध्यक्ष ने कार्रवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.
विजय सिन्हा ने अध्यक्ष पर भी लगाया आरोप
भाजपा नेता और नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने अध्यक्ष पर भी आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि आसन की ओर से धमकी दी गयी. ऐसे वातावरण में सदन की कार्यवाही संभव नहीं है. इसके साथ ही, सत्तापक्ष पर मारपीट की तैयारी करने के आरोप भी लगाया. विजय सिन्हा ने कहा कि सदन में माइक तोड़ने की बात एकदम गलत है. विजय सिन्हा ने कहा कि सदन में माइक बंद करके विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है. इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.
स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने कहा लखिन्द्र पासवान ने किया गलत
विधानसभा में जारी हंगामे के बीच स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि भाजपा विधायक लखिंद्र पासवान ने गलत किया है. उन्होंने सदन में माइक तोड़ दिया है. सदन में कार्रवाही के दौरान बीजेपी विधायक लखेन्द्र कुमार ने सेविका और सहायिका को दिए जाने वाले मानदेय को सम्मानजनक बनाए जाने को लेकर सवाल उठाया था. इसके साथ ही, सेविका को 15 हजार और सहायिका को 10 हजार दिए जाने की मांग थी. जबकि, बीजेपी विधायक अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने महिला आयोग भंग रहने पर सवाल उठाए. साथ ही, शोषण, हिंसा और दहेज प्रताड़ना के 6 हजार मामले लंबित होने पर भी सवाल उठाया.