बिहार विधानसभा: तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर जोरदार हंगामा, भाजपा ने रिपोर्टिंग टेबल पर कुर्सी पटका

बिहार विधानसभा (Bihar Vidhansabha) के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन भाजपा विधायकों ने तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग करते हुए कुर्सी उठाकर रिपोर्टिंग टेबल पर पटक दिया. इसके बाद सदन को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2023 11:49 AM

बिहार विधानसभा (Bihar Vidhansabha) के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन भाजपा विधायकों के द्वारा भारी हंगामा किया गया. भाजपा के द्वारा सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू कर दिया गया. विपक्ष के द्वारा लैंड फॉर जॉब (Land For Job) मामले में चार्जशीट दाखिल होने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का इस्तीफा मांगा कर रही है. विधायक सदन शुरू होते ही वेल में पहुंचकर हंगामा करने लगे. सभापति के द्वारा कहा गया कि इस मामले में बाद में चर्चा होगी. मगर, विधायकों ने कुर्सी उठाकर रिपोर्टिंग टेबल पर पटक दिया. इसके बाद सदन को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. मानसून सत्र के दूसरे दिन सुबह की पाली में सदन केवल छह मिनट ही चल पायी.

चार्जशीटेड व्यक्ति संवैधानिक पद पर नहीं रह सकता: विजय सिन्हा

सदन के बाहर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करना चाहिए. पूर्व में सीएम ने कई मंत्रियों का इस्तीफा लिया है. उनका इस्तीफा केवल FIR होने पर ले लिया गया है. मगर, तेजस्वी यादव पर FIR नहीं हुआ है चार्जशीटेड दाखिल हुआ है. सुप्रीम कोर्ट का निर्देश है. चार्जशीटेड व्यक्ति संवैधानिक पद पर नहीं रह सकता. नीतीश कुमार देश के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का पालन करना चाहिए.

Also Read: बिहार: राज्यभर से हजारों की संख्या में नियोजित शिक्षक पहुंचे पटना, आज करेंगे विधानसभा का घेराव, पुलिस अलर्ट
BJP में बौखलाहट है: भाई वीरेंद्र

RJD विधायक भाई वीरेंद्र ने बीजेपी पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की एकता से BJP में बौखलाहट है. लालू प्रसाद यादव सबके गुरू हैं. महागठबंधन के माध्यम से देश को दिशा दी जाएगी. BJP इसे तोड़ने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों की मांग पर विचार कर फैसला लिया जाएगा. इससे पहले सोमवार को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने राजद विधायकों और विधान पार्षदों से कहा कि एकजुट रहिए. अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. गांव-गांव पहुंच कर बताइए कि महागठबंधन पूरी तरह मजबूत है. हम लोगों को 2024 के चुनाव पर फोकस करना चाहिए. इसके लिए हमें छोटी-छोटी बातों को भुलाते हुए लोकसभा चुनाव पर फोकस करना है. किसी भी कीमत पर भाजपा को सत्ता से हटाना है.

Next Article

Exit mobile version