Bihar: पटना में बीएमपी के डीएसपी के यहां एसवीयू ने की छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का मामला
बीएमपी में तैनात डीएसपी विनोद कुमार राउत के घर पर विजिलेंस विभाग के द्वारा छापेमारी की जा रही है. विभाग के द्वारा दिनकर गोलंबर स्थित फ्लैट में छापेमारी की जा रही है. साथ ही, उनके दफ्तर में भी छापेमारी चल रही है. विभाग की दो टीम ने बोधगया और पटना में छापा मारा है.
पटना में बीएमपी में तैनात डीएसपी विनोद कुमार राउत के घर पर विजिलेंस विभाग के द्वारा छापेमारी की जा रही है. विभाग के द्वारा दिनकर गोलम्बर स्थित फ्लैट, राजा बाजार स्थित फ्लैट और बोधगया स्थित उनके दफ्तर में छापेमारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि विजिलेंस की टीम ने एक साथ पटना और बोधगया में छापा मारा है. डीएसपी पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में विभाग के द्वारा छापेमारी की गयी है. बताया जा रहा है कि दिनकर गोलंबर स्थित घर पर कार्रवाई के दौरान 60 हजार नकद के साथ 200 ग्राम सोना बरामद किया गया. विजिलेंस को उनके पास से 16 लाख के जेवर के कागज मिले हैं. इसके साथ ही बैंक में दो लॉकर होने की भी जानकारी मिली है.
वाहन के साथ कई जमीन के कागज भी मिले
जानकारी के अनुसार विनोद कुमार राउत के पास से वाहनों के साथ जमीन के कई कागजात और बैंक डिटेल भी मिले हैं. निगरानी के डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि विनोद कुमार राउत के तीन ठिकानों पर कार्रवाई हुई है. इसमें दिनकर गोलंबर स्थित उनका फ्लैट, राजा बाजार पिलर संख्या 15 के पास उनके फ्लैट और बोधगया में उनके कार्यालय में छापेमारी की गयी है. बोधगया स्थिति उनके ऑफिस में सतर्कता विभाग को कुछ खास बरामद नहीं हो सका. इसके बाद विजिलेंस की टीम पटना स्थिति उनके फ्लैट में छापेमारी की है.
विनोद कुमार पर 37 लाख के गबन का है आरोप
बताया जा रहा है कि विनोद कुमार राउत पर 37 लाख के गबन का आरोप है. मामले में वर्ष 2017 से जांच चल रही है. जांच के बाद मामला सही पाए जाने पर छापेमारी की गयी है. हालांकि मामला लंबा चलने और जांच पर विलंब के कारण पर अधिकारी ने कुछ नहीं कहा. वर्तमान में विनोद कुमार बीएमपी में डीएसपी हैं. वो बोधगया में पदास्थापित हैं.