बिहार: छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, महिला सिपाही से की छेड़छाड़

बिहार में शराब को लेकर पुलिस और उत्पाद विभाग के द्वारा बड़े स्तर पर छापेमारी की जा रही है. हालांकि, कई स्थानों पर पुलिस बल को ग्रामीणों के भी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि बगहा पुलिस अंतर्गत धांगड़ टोली में छापेमारी करने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2023 8:20 AM
an image

बिहार में शराब को लेकर पुलिस और उत्पाद विभाग के द्वारा बड़े स्तर पर छापेमारी की जा रही है. हालांकि, कई स्थानों पर पुलिस बल को ग्रामीणों के भी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि बगहा पुलिस जिला अंतर्गत लौकरिया थाना के धिरौली धांगड़ टोली में छापेमारी करने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. ग्रामीणों ने महिला सिपाही सहित पुलिस पदाधिकारी को भी बंधक बना लिया. साथ ही साथ महिला सिपाही के साथ छेड़खानी भी की एवं हिरासत में लिये गये महिला शराब तस्कर को मुक्त करा दिया.

14 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया

घटना की सूचना पर पहुंची पटखौली ओपी, नौरंगिया व लौकरिया थाना की पुलिस ने उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर प्रभुनाथ सिंह सहित महिला सिपाही को मुक्त कराया. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में 14 लोगों को हिरासत में लिया है. गांव में कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने जब्त शराब को नष्ट कर दिया. लौकरिया थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर प्रभुनाथ सिंह के आवेदन पर लौकरिया थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है एवं 14 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है.

Also Read: बिहार में नए वैरिएंट XBB 1.16 की दस्तक, पटना में मिले 21 संक्रमित मरीज, 12 ऑक्सीजन प्लांट किये गए सक्रिय
पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी

उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर प्रभुनाथ सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी धिरौली धांगड़ टोली में शराब का अवैध कारोबार चल रहा है. देर रात टीम गांव में छापेमारी करने पहुंची और एक महिला शराब तस्कर गायत्री देवी को चार लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस महिला को लेकर थाना जा रही थी कि ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें एवं महिला पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया. उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर ने बताया कि ग्रामीणों ने महिला पुलिसकर्मियों के साथ छेड़खानी भी की है. इसको लेकर लौकरिया थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है.

Exit mobile version