25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: बिहारशरीफ में बड़ी राहत, शाम 5 बजे तक खुलेंगी दुकानें, ट्यूशन-कोचिंग संस्थानों पर आया बड़ा अपडेट

बिहार: रामनवमी शोभायात्रा के दौरान शहर में हुए उपद्रव के 10वें दिन स्थिति में काफी सुधार हुआ है. शहर की स्थिति को पूरी तरह सामान्य बनाने में जिला प्रशासन के अधिकारी लगे हुए हैं. इसी क्रम में रविवार को जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने बैठक की.

बिहार: रामनवमी शोभायात्रा के दौरान शहर में हुए उपद्रव के 10वें दिन स्थिति में काफी सुधार हुआ है. शहर की स्थिति को पूरी तरह सामान्य बनाने में जिला प्रशासन के अधिकारी लगे हुए हैं. इसी क्रम में रविवार को जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने कर्पूरी भवन (टाउन हॉल) में बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र के सभी वर्तमान एवं भूतपूर्व वार्ड पार्षदों तथा गणमान्य लोगों के साथ बैठक की. इन निर्णयों में सबसे महत्वपूर्ण निर्णय शहर में दुकान खोलने की अवधि विस्तारित करने एवं शहर के विद्यालय व कॉलेज के पठन पाठन शुरू करने से संबंधित है.

बताया गया कि आज से बिहारशरीफ शहर के सभी दुकानें व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को सुबह छह बजे से संध्या 05 बजे तक खोलने की अनुमति प्रदान की गयी है. साथ ही सोमवार से बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र के सभी विद्यालय, एवं कॉलेजों में पठन पाठन का कार्य 04 बजे तक होगा. जिला प्रशासन कोचिंग संस्थानों व ट्यूशन सेंटर के संबंध में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है. बताया गया है कि सभी कोचिंग संस्थान व ट्यूशन सेंटर फिलहाल अलग आदेश तक बंद रहेंगे. बैठक में नगर निगम के सभी प्रतिनिधियों से शहर में स्थायी शांति एवं सद्भाव कायम रखने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव लिये गये. सभी वार्ड स्तर पर गठित शांति समिति द्वारा लगातार संबंधित क्षेत्रों में स्थानीय समुदाय के साथ बैठक कर सामाजिक सद्भाव कायम रखने का कार्य किया जा रहा है. इसे निरंतर जारी रखा जाएगा.

Also Read: बिहार: सावधान! नक्शे के अनुसार ही बनाएं घर, नहीं तो आएगी आफत, सख्त हो गए सारे नियम, जानें पूरी बात

जिलाधिकारी ने बताया कि बाहर से शहर में आने वाले लोगों पर लगातार नजर रखी जा रही है. इस अवसर पर सभी अभिभावकों से अपने बच्चों की सोशल मीडिया की गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए रखने की आवश्यकता बताई गई. उन्हें बताया गया कि सोशल मीडिया की गतिविधियों पर जिला प्रशासन के द्वारा लगातार नजर रखी जा रही है. अफवाहजनक एवं भड़काऊ संवाद फैलाने वाले लोगों को लगातार चिन्हित किया जा रहा है. इस कार्य मे कई एजेंसियां एवं टीमें लगी हुई हैं. ऐसा करने वाले 5 लोगों को अबतक गिरफ्तार भी किया गया है. सभी प्रतिनिधियों ने अफवाह फैलाने वालों के साथ लगातार कठोर कार्रवाई करने का अनुरोध किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें