बिहार में रामनवमी पर शुरू हुई हिंसा पर पुलिस की सख्ती के बाद भी छिटपुट घटनाएं सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक बार फिर से सासाराम में बमबाजी की घटना हुई है. बताया जा रहा है कि घटना सुबह 4:30 बजे स्थानीय मोची टोला में हुई है. मुहल्ले में बमबाजी की घटना के बाद SSB के जवानों ने फ्लैग मार्च किया. स्टेशन हाउस ऑफिसर संतोष कुमार ने बताया, “हमें लोगों द्वारा बताया गया कि किसी चीज़ की आवाज़ आई है. घटना स्थल पर पहुंचने पर पता चला कि वहां पटाखा जैसी कुछ आवाज़ आई थी. इसके अतिरिक्त कुछ विशेष बात नहीं है.
आज दि०03.04.23 को प्रातः करीब 05:00 बजे सासाराम नगर थाना से करीब 03 कि०मी० पूरब-दक्षिण बस्ती मोड़ से 50 मी० अन्दर मोची टोला स्थित मन्नौवर राईन के घर की बाहरी दीवार पर किसी अज्ञात द्वारा पटाखा फोड़ा गया, जिससे वहाँ उपस्थित लोगों में बम विस्फोट होने का अफवाह फैल गया। #BiharPolice
— Bihar Police (@bihar_police) April 3, 2023
इसके साथ ही, बताया जा रहा है कि हिंसा रोकने के एक्शन की कमान अब डीजीपी ने पूरी तरह से अपने हाथों में ले ली है. वो बिहार शरीफ का दौरा कर रहे हैं. इसके साथ ही, पुलिस अधिकारियों से बातचीत भी कर रहे हैं. सूत्रों ने अनुसार मामले में कुछ लोगों पर कार्रवाई भी की जा सकती है.
बिहार: रोहता के ससासाराम में एक फिर एक बम धमाके की खबर सामने आई।
स्टेशन हाउस ऑफिसर संतोष कुमार ने बताया, "हमें लोगों द्वारा बताया गया कि किसी चीज़ की आवाज़ आई है। घटना स्थल पर पहुंचने पर पता चला कि वहां पटाखा जैसी कुछ आवाज़ आई थी। इसके अतिरिक्त कुछ विशेष बात नहीं है।" pic.twitter.com/bVPd60aJny
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2023
सासाराम में हिंसा फैलाने के आरोप में अभी तक 32 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी की गयी है. घटनास्थल पर पर्याप्त संख्या में वरिष्ठ अधिकारी व पुलिस बल तैनात हैं. सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही है. इसके साथ ही, हिंसा ग्रस्त बिहारशरीफ का खुद डीजीपी ने दौरा भी किया है. पुलिस हिंसा और अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटने की तैयारी में है.
Also Read: रामनवमी हिंसा: सासाराम-नालंदा में हिंसा थमी, पर घर छोड़ लोग कर रहे पयालन, जानिए क्या है पूरे मामले का सच
शहर के शेरगंज मुहल्ले में शनिवार की रात करीब 8:30 बजे एक मकान में बम फट गया. धमाका इतना तेज था कि उस मकान की छत भरभरा कर जमीन पर गिर गयी. धमाके की गूंज से आसपास के लोग दहल गये. इस विस्फोट में छह लोग जख्मी हो गये. घायलों में मुहल्ला निवासी मो अहमद का बेटा मो इरफान, शेख सराफत हुसैन का बेटा शेख रसीद, नेयाज आलम का बेटा आदिल खान, नसरूद्दीन का बेटा मो अखलाख, गुलाम हुसैन व पठानटोली मुहल्ला निवासी मजीद आलम का बेटा सैयाद बताया जा रहा है. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया. वहां चार की हालत नाजुक बतायी जा रही है. इसकी जानकारी एसपी विनीत कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि शेरगंज मुहल्ले में बम फटने की सूचना प्राप्त हुई थी. तत्काल पुलिस बल को मौके पर भेजा गया. बम फटने से घायल लोगों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया.