Loading election data...

बिहार हिंसा: अहले सुबह फिर दहला सासाराम, बिहार पुलिस का दावा- बम नहीं, पटाखा फूटा था… जानें अपडेट

बिहार में हिंसा को लेकर एक तरफ जहां पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है. वहीं, सासाराम में सुबह 4.30 एक बार फिर से बमबाजी की घटना हुई है. घटना स्थानीय मोची टोला में हुई है. इसके बाद, पुलिस और प्रशासन ने वहां सुरक्षा और बढ़ा दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2023 8:42 AM
an image

बिहार में रामनवमी पर शुरू हुई हिंसा पर पुलिस की सख्ती के बाद भी छिटपुट घटनाएं सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक बार फिर से सासाराम में बमबाजी की घटना हुई है. बताया जा रहा है कि घटना सुबह 4:30 बजे स्थानीय मोची टोला में हुई है. मुहल्ले में बमबाजी की घटना के बाद SSB के जवानों ने फ्लैग मार्च किया. स्टेशन हाउस ऑफिसर संतोष कुमार ने बताया, “हमें लोगों द्वारा बताया गया कि किसी चीज़ की आवाज़ आई है. घटना स्थल पर पहुंचने पर पता चला कि वहां पटाखा जैसी कुछ आवाज़ आई थी. इसके अतिरिक्त कुछ विशेष बात नहीं है.


कई अधिकारियों पर हो सकती है कार्रवाई

इसके साथ ही, बताया जा रहा है कि हिंसा रोकने के एक्शन की कमान अब डीजीपी ने पूरी तरह से अपने हाथों में ले ली है. वो बिहार शरीफ का दौरा कर रहे हैं. इसके साथ ही, पुलिस अधिकारियों से बातचीत भी कर रहे हैं. सूत्रों ने अनुसार मामले में कुछ लोगों पर कार्रवाई भी की जा सकती है.


अब तक 32 से ज्यादा लोगों की हुई गिरफ्तारी

सासाराम में हिंसा फैलाने के आरोप में अभी तक 32 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी की गयी है. घटनास्थल पर पर्याप्त संख्या में वरिष्ठ अधिकारी व पुलिस बल तैनात हैं. सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही है. इसके साथ ही, हिंसा ग्रस्त बिहारशरीफ का खुद डीजीपी ने दौरा भी किया है. पुलिस हिंसा और अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटने की तैयारी में है.

Also Read: रामनवमी हिंसा: सासाराम-नालंदा में हिंसा थमी, पर घर छोड़ लोग कर रहे पयालन, जानिए क्या है पूरे मामले का सच
शनिवार को बम बनाने के दौरा हुई थी घटना

शहर के शेरगंज मुहल्ले में शनिवार की रात करीब 8:30 बजे एक मकान में बम फट गया. धमाका इतना तेज था कि उस मकान की छत भरभरा कर जमीन पर गिर गयी. धमाके की गूंज से आसपास के लोग दहल गये. इस विस्फोट में छह लोग जख्मी हो गये. घायलों में मुहल्ला निवासी मो अहमद का बेटा मो इरफान, शेख सराफत हुसैन का बेटा शेख रसीद, नेयाज आलम का बेटा आदिल खान, नसरूद्दीन का बेटा मो अखलाख, गुलाम हुसैन व पठानटोली मुहल्ला निवासी मजीद आलम का बेटा सैयाद बताया जा रहा है. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया. वहां चार की हालत नाजुक बतायी जा रही है. इसकी जानकारी एसपी विनीत कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि शेरगंज मुहल्ले में बम फटने की सूचना प्राप्त हुई थी. तत्काल पुलिस बल को मौके पर भेजा गया. बम फटने से घायल लोगों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया.

Exit mobile version