नालंदा हिंसा: दंगाई को पकड़ने SIT की टीम बिहार से रवाना, बोले एसपी- अधिकतर आरोपित छोड़ चुके हैं इलाका

रामनवमी के बाद नालंदा और बिहारशरीफ में हुई हिंसक झड़प के बाद अब पुलिस आरोपितों की तलाश तेज कर दी है. पुलिस प्रशासन ने सख्त कार्रवाई के संकेत देते हुए हिंसा फैलानेवाले अधिकतर लोगों की पहचान कर ली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2023 2:48 PM
an image

बिहारशरीफ. रामनवमी के बाद नालंदा और बिहारशरीफ में हुई हिंसक झड़प के बाद अब पुलिस आरोपितों की तलाश तेज कर दी है. पुलिस प्रशासन ने सख्त कार्रवाई के संकेत देते हुए हिंसा फैलानेवाले अधिकतर लोगों की पहचान कर ली है. एसपी अशोक मिश्रा ने बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि घटना को अंजाम देकर अधिकतर लोग बिहार से बाहर भाग भाग चुके हैं. उन्होंने कहा कि टेक्निकल एविडेंस इकट्ठा किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बाहर भागे उपद्रवियों पर शिकंजा कसने के लिए एसआईटी टीम बिहार से बाहर भी भेजी गयी है.

शहरवासी डर के साये में न रहे

एसपी ने बताया कि कई राज्यों में छापेमारी की जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर नामजद आरोपी गिरफ्तार नहीं होते हैं या सरेंडर नहीं करते हैं, तो जल्द ही सभी आरोपियों की संपत्ति की कुर्की जब्ती की जाएगी. डीएम शशांक शुभंकर और एसपी अशोक मिश्रा के नेतृत्व में बुधवार को हिंसा से प्रभावित मोहल्ले में RAF, ITBP, SSB,CRPF समेत भारी संख्या में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया जा रहा है, ताकि शहरवासी डर के साये में न रहे.

सीएम नीतीश कुमार ने भी दिया भरोसा 

इस बीच, इस पूरे हिंसा को बिहार के मुख्यमंत्री ने भी बड़ा बयान दिया है. सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि, यह हिंसा साजिश के तहत करवायी गयी है. नीतीश कुमार ने कहा कि बिहारशरीफ हिंसा की जांच जारी है. यह हिंसा साजिश के तहत कार्रवाई गयी है. वहां कुछ लोगों द्वारा जान-बूझकर माहौल खराब किया गया है. जल्द ही इसका सच लोगों के सामने आ जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी अधिकारी लगे हुए हैं. हर एक घर में जांच की जा रही है. कुछ दिन बाद सब पता चल जाएगा. उन्होंने कहा कि 2 लोग हैं, एक राज कर रहा है और दूसरा उसका एजेंट है. वहीं वो दोनों मिलकर ये सब इधर-उधर कर रहे हैं.

Exit mobile version