बिहार: आरा में खैनी नहीं देने पर दो पक्षों में हिंसक झड़प, जमकर काटा बवाल, एक की मौत चार पहुंचे अस्पताल
बिहार: आरा में खैनी मांगने पर नहीं देने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. बताया जा रहा है कि जगदीशपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 18 महादलित टोला में शनिवार के देर रात खैनी नहीं देने के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. जिसमें एक व्यक्ति का इलाज के दौरान मौत हो गयी.
बिहार: आरा में खैनी मांगने पर नहीं देने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. बताया जा रहा है कि जगदीशपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 18 महादलित टोला में शनिवार के देर रात खैनी नहीं देने के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. जिसमें एक व्यक्ति का इलाज के दौरान मौत हो गयी. जबकि चार लोगों के जख्मी होने की सूचना है. जिसको लेकर अफरातफरी मच गयी. घटना के बाद किसी स्थानीय ने मामले की सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही, पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया: थानाध्यक्ष
मृतक बिहिया थाना क्षेत्र के मझौली निवासी साधू मुसहर के पुत्र महेश मुसहर (45) वर्ष है. मृतक अपने बहन के घर आया था. इसी बीच शनिवार के देर रात दो पक्षों के बीच खैनी नहीं देने के विवाद में लाठी डंडे से मारपीट हो गयी. जिसमें एक युवक की मौत हो गयी जबकि चार लोगों का जख्मी होने की सूचना है. घटना के सूचना पर थानाध्यक्ष विलास पासवान ने दल बल के साथ पहुंच एक आरोपित को गिरफ्तार किया है तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया है. पुलिस घटना के बाद अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इस दौरान महादलित टोला में देर रात अफरातफरी मची रही.
Also Read: Bihar Board 12th Result 2023 Live: आज शाम आएगा बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट! इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
क्या था पूरा मामला
मृतक साधू मुसहर के भांजे मंटू राम ने बताया कि शनिवार की देर रात वो अपनी बहन के घर आया था. उसके बहनोई श्रीराम से टोला के कुछ लोगों का एक खिल्ली खैनी को लेकर विवाद हो गया. देखते-देखते विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष आपस में भीड़ गए. इसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से लाठी- डंडे चलने लगे. घटना में पांच लोग घायल हुए थे. सभी को इलाज के लिए दुलौर स्थित जगदीशपुर अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया था. जहां महेश मुसहर की मौत हो गयी. घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है.