11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: जमुई में दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प, कई लोग घायल, देवघर रेफर

बिहार के जमुई जिले में दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में कई लोगों के घायल होने की सूचना है. हिंसक झड़प के दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर तलवारबाजी हुई है. इस हिंसक झड़प में दोनों तरफ से करीब 9 लोगों के घायल होने की सूचना है.

जमुई. बिहार के जमुई जिले में दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में कई लोगों के घायल होने की सूचना है. हिंसक झड़प के दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर तलवारबाजी हुई है. इस हिंसक झड़प में दोनों तरफ से करीब 9 लोगों के घायल होने की सूचना है. सभी को बेहतर इलाज के लिए झारखंड के देवघर रेफर किया गया है. घटना चकाई थाना क्षेत्र के गुढ़ियाडीह गांव की है.

बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर

घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुढ़ियाडीह गांव में तेज आंधी के कारण विनोद यादव का छप्परनुमा घर क्षतिग्रस्त हो गया था. उसे बनाने के लिए देवन यादव और विनोद यादव के बीच मारपीट हो गयी. देखते ही देखते हैं दोनों ओर से जमकर तलवारबाजी होने लगी. इस हिंसक झड़प में एक पक्ष से देवेन यादव, गूल्ले यादव, बुधन यादव घायल हो गये, वहीं दूसरे पक्ष से विनोद यादव, गेंदों यादव, अशोक यादव, चंचल देवी, रिजवा देवी, धनेश्वर यादव घायल हो गये हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल चकाई लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया.

अब तक थाने में लिखित शिकायत नहीं 

उधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची चकाई थाने की पुलिस ने घायलों का बयान दर्ज किया. इसके आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है. चकाई थानेदार अखिलेश प्रसाद ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच कई महीनों से पारिवारिक विवाद चल रहा था. देर रात अचानक आये आंधी के कारण विनोद के घर का ऊपरी हिस्सा उड़ गया. इसे बनाने के लिए दोनों पक्ष आपस में मारपीट करने लगे, जिसमें 9 लोग घायल हो गये. दोनों पक्षों की तरफ से फिलहाल लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. दोनों ओर से दिये गये बयान के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें