Loading election data...

बिहार के इस गांव में कुतिया ने दिया बकरी के बच्चे की तरह दिखने वाले अनोखे ‘पिल्ले’ को जन्म, देखें Photos

Bihar viral news: बिहार के गोपालगंज जिले के एक बेहद चौकाने वाली खबर सामने आयी है. दरअसल, जिले के सिधवलिया प्रखंड के टेग्रही गांव में एक कुतिया ने 8 पिल्लों को जन्म दिया है. लेकिन उनमें से एक हू-ब-हू बकरी के बच्चे जैसा दिखता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2022 6:24 PM

Bihar viral news: दुनियाभर से आए दिन चौंकाने वाली खबरें सामने आती रहती हैं. फिलहाल बिहार के गोपालगंज जिले के एक बेहद चौकाने वाली खबर सामने आयी है. यहां बीते दिनों जो कुछ भी हुआ, उसके बारे में जानने के बाद शायद आपके भी होश उड़ जाएंगे. दरअसल, जिले के सिधवलिया प्रखंड के टेग्रही गांव में एक कुतिया ने 8 पिल्लों को जन्म दिया है. लेकिन उनमें से एक हू-ब-हू बकरी के बच्चे जैसा दिखता है. दिलचस्प बात है कि बकरी के बच्चे की तरह दिखने वाला यह पिल्ला बकरी के बच्चे की तरह ही मिमियाता है. देखते ही देखते यह खबर गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई. लोग इसे देखने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं.

गांव वाले मान रहे कुदरत का करिश्मा

इस बारे में ग्रामीणों का कहना है कि कुत्ते के सभी सात पिल्ले की शक्ल और हरकतें कुत्ते के पिल्ले की तरह ही है. लेकिन आठवां पिल्ले की शक्ल और हरकतें बकरी के बच्चे की तरह है. इन अनोखी घटना को ग्रामीण कुदरत का करिश्मा मान रहे हैं. जबकि कुछ युवक इसे विज्ञान का चमत्कार बता रहा हैं. हर कोई हैरान और परेशान है. इस अजीब घटना के बाद पशुओं के डॉक्टर भी परेशान हैं कि यह कैसे संभव हो सकता है?

बिहार के इस गांव में कुतिया ने दिया बकरी के बच्चे की तरह दिखने वाले अनोखे 'पिल्ले' को जन्म, देखें photos 3
वन विभाग को सौंप देंगे यह अनोखा पिल्ला-ग्रामीण

बकरी के बच्चे की तरह दिखने वाले इस पिल्ले को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों ने वन विभाग को मामले की जानकारी दे दी है. ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने पहले मामले की जानकारी स्थानीय पशु चिकित्सकों को दी. लेकिन पशु चिकित्सकों को भी कुछ खास समझ में नहीं आया. पशु चिकित्सकों ने बताया कि बकरी 6 महीने पर बच्चों को जन्म देती है और कुतिया 3 महीने में, ऐसे में यह घटना थोड़ा हैरान करने वाली है. लोगों ने कहा कि इस अनोखे पिल्ले को वे वन विभाग की टीम को सौंप देंगे, ताकि जांच कर यह पता लगाया जा सके कि कुतिया के गर्भ से बकरी के बच्चे की तरह दिखने वाला बच्चा कैसे पैदा हुआ.

बिहार के इस गांव में कुतिया ने दिया बकरी के बच्चे की तरह दिखने वाले अनोखे 'पिल्ले' को जन्म, देखें photos 4
स्वस्थ है बकरी की तरह दिखने वाला पिल्ला

मामले को लेकर आसपास के पशु प्रेमियों ने बताया कि आम तौर पर ऐसे जब भी अजब-गजब मामले सामने आते हैं तो बच्चे ज्यादा दिन तक जिंदा नहीं रहते लेकिन ये बच्चा काफी स्वस्थ है और आस-पास टहल घूम भी रहा है. जो हैरान करने वाला है. बकरी के शक्ल वाले बच्चे की हकीकत जानने के लिए हर कोई बेताब है. लोग वन विभाग की टीम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ऐसे मिला यह अनोखा पिल्ला

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में एक कुतिया ने आठ पिल्लों को जन्म दिया था. एक पिल्ले को वे पालने की नियत से अपने घर उठा ले आए थे. जो दिखने में बकरी के बच्चे की तरह था. लेकिन कुछ ही देर बाद कुतिया पिल्ले को ढूंढती हुई आयी और बकरी के बच्चे की तरह दिखने वाले इस पिल्ले को अपने मुंह में दबाकर अपने साथ ले गयी. बकरी के बच्चे की तरह दिखने वाले इस पिल्ले को देखने के लिए अब दूर-दूर से लोग आ रहे हैं. फिलहाल ग्रामीणों ने इस अनोखे पिल्ले को संरक्षित कर रखा है. अब देखना यह दिलचस्प रहेगा कि बकरी के बच्चे की तरह दिखने वाले इस पिल्ले की हकीकत क्या है. क्या यह कुदरत का करिश्मा है या फिर मामला कुछ और निकलता है.

Next Article

Exit mobile version